Surguja Fraud: फोन पे पर कैशबैक का लालच देकर लाखों की ठगी, खाते की डिटेल लेकर FD में लगाई सेंध, गिरफ्तार
Surguja News: सरगुजा में ऑनलाइन ठगी के मामले में स्पेशल पुलिस टीम ने अंतराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है.
Surguja Crime News: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों का मायाजाल फैला हुआ है. हर दिन कहीं न कहीं लोग जागरूकता के अभाव ने ठगी का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सरगुजा पुलिस साइबर क्लीन अभियान चला रही है. जिसके तहत गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के दो मामले में अंतराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने ऐसे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने फोन पे के माध्यम से कैशबैक का लालच देकर व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए थे. वहीं दूसरे मामले में एक अन्य आरोपी ने बैंक खाते की डिटेल पूछकर पीड़ित के फिक्सड डिपॉजिट (FD) खाते में जमा 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए थे. इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, बाकियों की तलाश जारी थी. वहीं गुरुवार को पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने क्या बताया
सरगुजा पुलिस ने बताया कि उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिखी निवासी उमाकांत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 दिसंबर 2022 को अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया था. कॉल करने वाले ने उन्हें फोन पे के माध्यम से कैशबैक का लालच दिया था. इसके बाद पैसे रिसीव करने के नाम पर उनके खाते से 1 लाख 54 हजार 475 रुपए उड़ा लिए थे. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी.
इधर एक अन्य मामले में गांधीनगर थाने में मानिक प्रकाशपुर निवासी मंगलू कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बैंक खाते की पूरा डिटेल पूछकर अज्ञात व्यक्तियों ने फिक्सड डिपॉजिट से 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी की. इस मामले पुलिस ने अपराध दर्ज कर पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया था,जबकि दूसरा फरार था.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सरगुजा में ऑनलाइन ठगी के दोनों मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया. दोनों ही मामलों के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में 12 सदस्यीय पुलिस टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त की. इसके बाद पुलिस टीम झारखंड के देवघर भेजी गई. 12 सदस्यीय इस पुलिस टीम की अगुवाई उदयपुर थाना प्रभारी धीरेन्द्र दुबे द्वारा की जा रहा थी.
यहीं पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया. इसमें फोन पे के माध्यम से ठगी करने वाले 2 आरोपियों में ग्राम जसडीह देवघर निवासी अजीत कुमार दास और काजल दास शामिल हैं. साथ ही बैंकिग जानकारी प्राप्त कर ठगी करने वाला फरार आरोपी ग्राम मधुपुर देवघर निवासी राजीव कुमार रंजन शामिल हैं. तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर अम्बिकापुर लाई. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
जांच दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी
इस कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी कलीम खान, उदयपुर थाना प्रभारी धीरेन्द्रनाथ दुबे, सहायक उप निरीक्षक अनवर अली, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, शत्रुधन सिह, आरक्षक अनुज जायसवाल, सत्येंद्र दुबे, अजय शर्मा, सुयश पैकरा, शेरशाह मिंज, मनीष सिह, जितेश साहू और अमित ज्ञान खलखो शामिल रहे.