Surguja: रायपुर के 'हमर लैब' की तरह सरगुजा में भी बनेगा हाइटेक लैब, CDC की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा
सरगुजा जिला अस्पताल को सौगात मिलनेवाली है. अमेरिकी संस्था की 4 सदस्यीय टीम ने हाइटैक लैब निर्माण के लिए मुआयना किया. आने वाले 2 महीनों में लैब निर्माण के लिए काम शुरू होने की उम्मीद है.
![Surguja: रायपुर के 'हमर लैब' की तरह सरगुजा में भी बनेगा हाइटेक लैब, CDC की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा Surguja hightech lab to be made in district hospital CDC team disccussed with health minister TS Singhdev ANN Surguja: रायपुर के 'हमर लैब' की तरह सरगुजा में भी बनेगा हाइटेक लैब, CDC की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/a58bac9e4db867bbe9ff46f956d630ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surguja News: अमेरिका की संस्था रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हाइटेक लैब बनाने में मदद कर रही है. अमेरिकी संस्था की दिल्ली टीम ने सरगुजा दौरा कर लैब स्थापना के लिए हॉस्पिटल में जरूरी जगह और अन्य संसाधनों की जानकारी ली. सीडीसी संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी है. अमेरिकी संस्था छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सुविधाजनक हाइटेक लैब स्थापना पर काम कर रही है.
जिला अस्पताल में बनेगा हाइटैक लैब
सरगुजा में भी रायपुर के हमर लैब की तरह लैब की स्थापना जिला अस्पताल में होना है. 4 छोटे लैब धौरपुर, सीतापुर, उदयपुर और लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे. 4 सदस्यीय टीम ने सरगुजा का दौरा कर मुआयना किया. जिला अस्पताल अंबिकापुर में लैब की स्थापना के लिए टीम रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव संग मौके पर गई. आने वाले 2 महीनों में लैब निर्माण के लिए आवश्यक काम शुरू कर दिए जाने की उम्मीद जताई गई है. नवीन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में भी लैब स्थापना के लिए टीम मार्गदर्शन देगी.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से टीम ने की चर्चा
इस संबंध में 4 सदस्यीय टीम ने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी एवं फर्म के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की. हाइटेक लैब की स्थापना सरगुजा संभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. 4 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी निवास स्थल तपस्या में मुलाकात की. इस दौरान टीम ने जिले में स्थापित होने वाले हाइटैक लैब के संबंध में आवश्यक चर्चा की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)