(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surguja: सरगुजा में अवैध कोयले का काला कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर युवक को पकड़ा, सात बाइक बरामद
Surguja News: सरगुजा में पुलिस ने अवैध कोयले के कारोवार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मौके से सात बाइक को जब्त किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कोयले का अवैध खनन और परिवहन जोरों पर चल रहा है. जिसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही है, लेकिन कभी सफलता नहीं मिली. आज देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर पुलिस को सफलता मिल गई है. पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध कोयला खनन करते हुए पकड़ा है. वहीं मौके से सात बाइक भी बरामद हुआ है. इस कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. मामला लखनपुर थानाक्षेत्र का है.
एक आरोपी गिरफ्तार
दरअसल लखनपुर इलाके से हमेशा ये खबरें आती रहती है कि वहां कोयले का अवैध तरीके से खनन कर परिवहन किया जाता है. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस के संरक्षण में ही अवैध कोयले का कारोबार होने का आरोप लगता रहता है. हालांकि अब पुलिस ने कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करके अपने ऊपर लगे दाग मिटा लिया है. अवैध कोयला के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं खनन में लगे अन्य श्रमिक भागने में सफल रहे. इसके अलावा पुलिस ने जहां से कोयला निकाला जा रहा था उस जगह से सात बाइक भी बरामद किया है. इसमें से दो बाइक पर कोयला लदा हुआ था.
Bastar News: नशे में धुत स्कूल पहुंचे दो शिक्षक, छात्रों से की बदसलूकी तो कलेक्टर ने ऐसे सिखाया सबक
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि पिछले कई दिनों से खनिज कोयले के अवैध उत्खनन और परिवहन के संबंध में सूचना मिल रही थी. 25 और 26 अप्रैल की रात में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति परसोड़ी कला चंदनई नदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण किए हुए हैं. वे अवैध कोयले को मोटरसाइकिल पर लोड कर रहे हैं. इस सूचना पर जांच के लिए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई.
आरोपी को रिमांड पर भेजा गया
तब मौके से मोटरसाइकिल चालक और श्रमिक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. जबकि भोले राजवाड़े पिता सुमेश्वर राजवाड़े (28 वर्ष) निवासी परसोड़ी कला को दौड़ाकर पकड़ा गया. वहीं कोयला खनन स्थल से सात मोटरसाइकिल में से दो मोटरसाइकिल पर कोयला लदा हुआ जब्त किया गया. आरोपी भोले राजवाड़े के खिलाफ धारा 379, 34 भा.द.स, खनिज (विनियम और विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21 (1) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
कार्रवाई जारी रहेगी
लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. संदेही खाता डायरी से अन्य कोयला के क्रेता-विक्रेताओं का खुलासा किया जाएगा. इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंनसन गुड़िया, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक डेबिड मिंज, नरेंद्र जांगड़े, आरक्षक बंदे केरकेट्टा, जानकी प्रसाद, नारायण सिंह, राजेश किंडो सक्रिय रहे.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बरसेगा बादल, जानिए अगले 4 घंटे कहां जारी हुई चेतावनी?