Surguja News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के ऊपर जमीन फर्जीवाड़े का बड़ा आरोप लगा है. इस आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भावनात्मक प्रतिक्रिया दी है. सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी आ रहे हैं तो 'टीएस बाबा' को निचा दिखाना के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है.


बीजेपी नेता ने सीएम भूपेश बघेल से जांच की मांग की


दरअसल 3 फरवरी को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर उन्हीं के क्षेत्र के बीजेपी नेता आलोक दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरगुजा परिवार के सदस्यों ने गलत तरीके से शासकीय मद की जमीन अपने नाम कर बेच बेच दी है. इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल से जांच की मांग की है.


क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव


जमीन फर्जीवाड़े के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि ये वही सोच के लोग हैं जो राहुल गांधी के आने से ठीक पहले प्रयास कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सामने मेरी छवि पर विपरित प्रभाव पड़े. मेरे पास शासकीय संपत्ति नहीं है जिस पर कब्जा किया हो. कुछ लोगों को तकलीफ होती है कि स्वावलंबी ना हो जाए.. नाम के लिए राजा परिवार से हैं, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं रही. सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं. बीजेपी ने अपने लोगों के लिए कभी पत्र नहीं लिखा. इस पर फैसला आ चुका है. तथ्य थे वो सही हैं. कलेक्टर ने सही निर्णय लिया, कोई केस नहीं बनता है.


टी एस सिंहदेव ने इस आरोप के पीछे की वजह पर कहा कि राहुल गांधी आ रहे हैं. टीएस बाबा को नीचा दिखाना है. कोई न कोई षड़यंत्र करना है. टीएस बाबा ने जान से मारने की कोशिश की... वो बात नहीं चली तो ये नया चीज छोड़ो... राहुल गांधी के यहां बात पहुंचे तो शायद कुछ हो जाए.


टी एस सिंहदेव ने अपनी राजनीतिक करियर पर दिया बयान


इसके अलावा टी एस सिंहदेव ने अपनी राजनीतिक करियर पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति से मैं राजनीति में कभी नहीं टीका और न मेरी रुचि रही है. मैं राजनीति में रहा लोगों की सद्भावना के आधार पर और उस सद्भावनाओं को प्राभावित करने का ये सब प्रयास है. मुझे सफाई कहीं और से नहीं चाहिए. लोगों के मन में जबतक भाव है की ये आदमी ठीक-ठाक है, ये आदमी ऐसा नहीं है तो मेरे लिए सब कुछ वही है.



बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया जगह-जगह जमीन कब्जाने का आरोप


गौरतलब है की बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में जमीन फर्जीवाड़े की एक शिकायत ने राजनीतिक गलियारों में हडकंप मचा दिया है. बीजेपी नेता आलोक दुबे का कहना है कि अंबिकापुर शहर की बेशकीमती करोड़ों की जमीन को सरगुजा राज परिवार के सदस्यों ने गलत ढंग से अपने नाम कराया और उसको बेच दिया है. इस मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पास शिकायत की गई है. इधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव और उनके परिवार पर लगाए गए आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल से जांच की मांग की है. इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश भर में जगह-जगह जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. 


ये भी पढ़ें-


Jashpur News: जशपुर में गांजा बेच रहा युवक गिरफ्तार, दो नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा


Bijapur News: बीजापुर में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया घायल नक्सली, विस्फोटक सामान बरामद