Surguja Lok Sabha Chunav 2024: सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कट है. इस बार सरगुजा से कांग्रेस ने शशि सिंह को और बीजेपी ने चिंतामणि कंवर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर आज यानी मंगलवार (7 मई) को मतदान जारी है.


आज होने वाले मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होंगे. लोकतंत्र के इस पर्व पर आम लोगों के साथ वीआईपी भी वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. इस मौके पर सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और लुंड्रा विधायक कुछ अलग ही अंदाज में मतदान केंद्र तक पहुंचे.


दिग्गजों ने की अधिक से अधिक मतदान की अपील
सुबह मतदान शुरू होने के बाद सबसे पहले लुंड्रा से बीजेपी विधायक प्रबोध मिंज मतदान के लिए घर से निकले. प्रबोध मिंज अपने नवापारा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट मतदान केंद्र पहुंचे. इस मौके पर वह रोजाना से उलट अपने चारपहिया वाहनों और वीआईपी सुरक्षा से दूर बड़ी सादगी के साथ स्कूटी में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे. प्रबोध मिंज ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आम मतदाताओं की तरह मतदान किया और इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील भी की. इस मौके पर कई दिग्गजों ने भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.


बीजेपी विधायक ने सपरिवार किया मतदान
प्रबोध मिंज के बाद अंबिकापुर में वीआईपी के मतदान की दूसरी तस्वीर भी आई, जहां अंबिकापुर से भारतीय जनता पार्टी विधायक राजेश अग्रवाल की आई. राजेश अग्रवाल अपने लखनपुर स्थित निवास स्थान में पहले अपनी 85 वृद्ध मॉ विरमा देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यहां से वह अपनी मां पत्नी और बच्चों के सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लखनपुर जूना स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और वहां पहुंच कर उन्होंने मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने सरगुजा संसदीय सीट से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का विश्वास जताया. 
 
पत्नी के साथ स्कूटी से वोट देने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी से सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि कंवर ने आज करीब 11 बजे पत्नी के साथ मतदान किया. वह मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ स्कूटी से पहुंचे. सरगुजा संसदीय क्षेत्र के कुसमी श्रीकोट में बूथ क्रमांक नंबर 241 में बीजेपी प्रत्याशी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस मौके पर वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए और उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार जताया. 


ये भी पढ़ें: सरगुजा में वोटिंग को लेकर दिखा लोगों में उत्साह, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाडे और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान