Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. परिणाम से पहले समर्थक बीजेपी की जीत के लिए कामना कर रहे थे. मनोकामना पूरी होने के बाद बीजेपी समर्थक ने उंगली कटाकर देवी को समर्पित कर दिया. हैरान करने वाला मामला सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले का है. डीपाडीह के रहने वाले 30 वर्षीय युवक दुर्गेश पांडेय की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने हाथ का मरहम पट्टी किया है.


दुर्गेश पांडेय ने बताया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे थे. रुझान में कांग्रेस बढ़त की ओर दिख रही थी. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. बीजेपी की हार के डर से युवक ने काली मंदिर पहुंचकर जीत की मन्नत मांगी. शाम को नतीजों की घोषणा के बाद बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली. मनोकामना पूरी होने के बाद युवक काली मंदिर में बाएं हाथ की उंगली काटकर देवी के चरणों में अर्पित कर दिया.




BJP की जीत के लिए मांगी मन्नत


युवक के हाथ से खून बहने लगा. कपड़ा बांधने का बावजूद खून का रिसाव रुक नहीं रहा था. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को सामरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर खून का बहाव रोक दिया. देर हो जाने की वजह से युवक की कटी उंगली जुड़ नहीं पाई. अब उसकी हालत सामान्य हो गई है. दुर्गेश पांडेय का कहना है कि शुरुआती रुझान ने विचलित कर दिया था.


मुराद पूरी होने पर किया ये काम


कांग्रेस समर्थक काफी उत्साहित थे. बीजेपी की हार के डर से काली मंदिर पहुंचकर मन्नत मांगी. शाम को बीजेपी के जीतने की खबर मिली. मन्नत पूरी होने पर उंगली काटकर देवी मां को अर्पित कर दिया. युवक का कहना है कि बीजेपी की सीटें 400 पार होने पर दोगुनी खुशी मिलती. बता दें कि छिंदवाड़ा में दामाद की जीत की मन्नत पूरी होने पर बंटी विवेक साहू की सास लेटते हुए हनुमान मंदिर पहुंची थीं.


भीषण गर्मी में बढ़ी मिट्टी के घड़े की डिमांड, डॉक्टर से जानें क्यों पीना चाहिए मटके का पानी?