Mainpat Festival: मैनपाट महोत्सव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने जमाया रंग, कॉमेडियन सुनील पाल ने लोगों को हंसाया
Checks Distributed:संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने छह योजनाओं के 892 हितग्राहियों को डेढ़ करोड़ रुपये के चेक वितरित किये. उन्होंने कहा कि महोत्सव में विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है.
Mainpat Mahotsav 2023: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja) जिले में स्थित हिल स्टेशन मैनपाट (Mainpat) में आयोजित मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन की सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के धमाकेदार भोजपुरी गीत-संगीत का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान दर्शक झूमते रहे. पवन सिंह ने अपने करीब 45 मिनट के कार्यक्रम में भोजपुरी गीतों के कई हिट गाने गाकर जबरदस्त रंग जमाया और खूब तालियां बटोरीं. इधर, कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने भी लोगों को खूब हंसाया.
पवन सिंह के गीतों से भरा उत्साह
मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में पवन सिंह के भोजपुरी गीत लालीपॉप लागे लू, बडी फुरसत से तुंहरा के बनाई ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भरा, इस दौरान दर्शक झूमने लगे. दर्शक बीच-बीच में भोजपुरी गीतों की फरमाइश भी करने लगे. कार्यक्रम में पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा के भक्ति गीतों ने भी दर्शकों को बांधे रखा. छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू व बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो, जशमीत कौर, लिटिल चैंप गायक प्रियांशु मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, क्लासिकल डांसर रित्विका बनर्जी, छत्तीसगढ़ी लोक गायक लोरिक चंदा, गायक चंदन दास, ब्रजेश बैंड और पियानों वादन रजी मोहम्मद ने किया.
स्कूली बच्चों ने भी किया भरपूर मनोरंजन
इसके साथ ही संत युनीन हाई स्कूल, बोदा के बच्चों ने भरतनाट्यम, केजीवीवी के छात्रों ने राजस्थानी डांस, एकलव्य विद्यालय, मैनपाट बच्चों ने करमा और मिक्स नृत्य, सेजस हिन्दी मीडिएम नर्मदापुर ने राजी परता राजी व करमा नृत्य, सुभ्रांषु तिवारी ने फिल्मी गीत, सेजस बतौली ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, विवेकानंद स्कूल के छात्रों ने नृत्य, कन्या शिक्षा परिसर के बच्चों ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया.
संस्कृति मंत्री ने बांटा चेक
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने श्रम विभाग द्वारा संचालित करीब छह योजनाओं के 892 हितग्राहियों को डेढ़ करोड़ रुपये के चेक वितरित किये. उन्होंने कहा कि महोत्सव में विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ ही जानकारी भी दी जाती है. महोत्सव के माध्यम से लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो जाता है. महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति से मैनपाट को नयी पहचान मिल रही है.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, उर्दू अकादमी के सदस्य बद्रूदीन इराकी, गौ-सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Bastar: राकेश टिकैत बोले- 'किसान अपने हक के लिए आंदोलन करते हैं, उन्हें नक्सली कह दिया जाता है'