Surguja News: सरगुजा के ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोरोना काल से बंद मनेंद्रगढ़-शहडोल मेमू 26 सितंबर से चलेगी, जानें डिटेल
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पिछले ढाई साल से बंद मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर, शहडोल व अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू अब स्पेशल ट्रेन बनकर फिर से दौड़ेगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना काल से बंद मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर, शहडोल व अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू अब स्पेशल ट्रेन बनकर फिर से दौड़ेगी. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग पर बंद गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है. इसी कड़ी में 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू स्पेशल 25 सितंबर से, 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर से और 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 26 सितंबर से ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है.
सभी सीटें होगी जनरल
इन तीनों मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा. कोरोना काल में पिछले ढाई साल से भी अधिक समय से बंद इन मेमू ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की बड़ी राहत मिलेगी. मौजूदा समय में कम दूरी के यात्रियों को सफर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होता था जबकि अब मनेंद्रगढ़ और शहडोल के लिए सभी सीट के जनरल होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू यहां रुकेगी
गाड़ी संख्या 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर से प्रतिदिन मनेंद्रगढ़ से 7:25 बजे रवाना होकर अम्बिकापुर 11:50 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी का 15 रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसी प्रकार 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 25 सितंबर से अम्बिकापुर 12:20 बजे रवाना होकर शहडोल 18:00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी का 25 रेलवे स्टेशनों में ठहराव रहेगा.
अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू यहां रुकेगी
गाड़ी संख्या 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू स्पेशल 25 सितंबर से प्रतिदिन अनूपपुर से 22:15 बजे रवाना होकर मौहरी 22:26/22:27 बजे, धुरवासिन 22:34/22:35 बजे, हरद 22:41/22:43 बजे, कोतमा 22:51/22:53 बजे, बैहाटोला 23:04/23:05 बजे, बिजुरी 23:15/23:20 बजे, बौरीडांड 23:33/23:34 बजे, मनेंद्रगढ़ 23:55 बजे पहुंचेगी.