Surguja News: दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर आए गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रामगढ़ में चल रहे राम वन गमन परिपथ के कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि रामगढ़ में भगवान राम की करीब 25 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित होगी. इसके साथ ही रामगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. वन विभाग राम वन गमन परिपथ के तहत रामगढ़ में निर्माण कार्य तेजी से करा रहा है.


पर्यटन मंत्री ने रामगढ़ की प्राकृतिक सौंदर्यता को सराहा


मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रामगढ़ की पहाड़ी में स्थित सीता बेंगरा एवं अन्य स्थलों का भी अवलोकन किया. उन्होंने रामगढ़ की प्राकृतिक सौंदर्यता को सराहा और कहा कि ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जाएगा. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ में आगामी सितंबर तक राम वन गमन परिपथ के तहत कई निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. निर्माण कार्य पर करीब 8 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उन्होंने बताया कि रामगढ़ में वन और पर्यटन विभाग पर्यटन विकास के कार्यों को कर रहे हैं. राम वन गमन पथ के अंतर्गत रामगढ़ में 100 हेक्टेयर का ओपन कॉरिडोर बनेगा. इसके साथ ही भगवान राम के भव्य मुख्य द्वार का भी निर्माण होगा.


Chhattisgarh: गरीबी के कहर ने शिक्षा से किया दूर, CM भूपेश बघेल ने रोती बिलखती बच्ची के चेहरे पर लौटाई मुस्कान


राम वन गमन पथ परियोजना में रामगढ़ का नाम शामिल


छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर भगवान श्रीराम ने माता जानकी और लक्ष्मण के साथ काफी समय बिताया है. उन जगहों को राज्य सरकार विकसित कर रही है और जहां-जहां सिया राम के चरण पड़े वहां श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. श्री राम वन गमन पथ परियोजना में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का रामगढ़ भी शामिल है. रामगढ़ में हजारों फीट ऊंची पहाड़ी के ऊपर बना प्रभु श्री रामचंद्र का बना मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा सरगुजा जिला प्रशासन की ओर से रामगढ़ महोत्सव भी आयोजित किया जाता है.


Chhattisgarh Tourism: प्रकृति और आस्था का संगम है छत्तीसगढ़, इन जगहों पर मिलेगी मन की शांति!