Ambikapur-Bilaspur National Highway: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में ग्राम सिंगीटाना के पास अप्रोच रोड बह गया. जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया है. अप्रोच रोड बहने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने एसडीएम और तहसीलदार को आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग तय करने और रोड में टीम तैनात करने के निर्देश दिये. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा कार्रवाई तेज कर आवागमन के लिए दरिमा रोड को डायवर्ट किया गया है.
आवागमन के लिए दरिमा रोड का करना होगा इस्तेमाल
अब लखनपुर से अम्बिकापुर या अम्बिकापुर से लखनपुर की ओर आवागमन के लिए दरिमा रोड से आना जाना करना होगा. अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगीटाना के पास रोड नवनिर्माण के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. आवागमन के लिए अप्रोच रोड बनाया गया है. रोड में पानी के तेज बहाव होने के कारण अप्रोच रोड नहीं टिक पाया और शनिवार और रविवार की दरमियान रात हुई तेज बारिश के बाद बह गया. जिससे रोड दोनों तरफ से कट गया और आवागमन अवरूद्ध हो गया.
हर साल बारिश में लोगों को होती है परेशानी
कई वर्षों से निर्माणाधीन अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हर वर्ष बरसात का मौसम लोगों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन कर आता है. निर्माणाधीन सड़क के कई स्थानों पर अभी भी पुल-पुलिया का काम अधूरा पड़ा है. इसके कारण अस्थाई पुलिया और सड़क निर्माण किया गया है. बारिश में यही अस्थायी हिस्सा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है. अम्बिकापुर से उदयपुर के बीच करीब चार स्थानों पर डायवर्सन सड़क और पाइप पुलिया तैयार की गई है.
इस वर्ष सरगुजा में बारिश कम रही जिससे लोगों को इस मार्ग में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. हलांकि भादो मास की पहली झमाझम बारिश से अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में अप्रोच रोड बहा गया और लोगों की आवाजाही के बीच परेशानी खड़ी कर दी.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं अब सरगुजा जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. नदी नालों के आसपास के गांव के लोगों को सतर्क रहने कहा जा रहा है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण केंद्रों को सतर्क किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सतर्क होकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.