Surguja News: सरगुजा में नए कलेक्टर कुंदन कुमार की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. पदभार ग्रहण करने के पहले दिन कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए. आज कलेक्टर कुंदन कुमार और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने फील्ड भ्रमण पर निकले. उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला माझापारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई की कमी, अव्यवस्थित शौचालय और क्लास में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर प्रधान पाठक सुधीर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.


नए कलेक्टर के फील्ड भ्रमण से मचा हड़कंप


कलेक्टर ने बिना अवकाश स्वीकृति के शाला से अनुपस्थित रहने पर शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव, सुश्री नीति का वेतन कटौती करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश बनाया जाना जरूरी है. स्कूल में प्रवेश करते ही सुखद अनुभूति होनी चाहिए. माझापारा स्कूल परिसर में कचरा देख कर प्रधान पाठक पर नाराजगी जताई. उन्होंने परिसर की सफाई कराने, बालक और बालिका शौचालय अलग अलग बनवाने, क्लास में पर्याप्त रोशनी के लिए ट्यूबलाइट लगवाने को कहा. सड़क चौड़ीकरण में स्कूल की बाउंड्री वॉल ढहाने पर नया बाउंड्री वॉल बनाने और गेट लगवाने के निर्देश एनएच अधिकारियों को दिए. 


Chhattisgarh में तैनात इस IAS ऑफिसर की गायकी के फैन हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


स्कूल में बच्चों से सामान्य ज्ञान का पूछा प्रश्न


शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर प्यूरीफायर और वाटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर कुंदन कुमार ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से सवाल जवाब भी किया और एक बच्चे के जवाब ने काफी प्रभावित किया. कलेक्टर ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे थे. कक्षा चौथी की छात्रा प्रिंसी बखला ने परिचय अंग्रेजी में दिया और कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए. कलेक्टर ने पूछा कि आप इससे पहले कहां पढ़ती थी. प्रिंसी ने बताया कि एक निजी अंग्रेजी मेडियम स्कूल में पढ़ती थी लेकिन फीस ज्यादा होने के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख सकी. कलेक्टर ने प्रिंसी की इच्छा जानकर अम्बिकापुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला दिलाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए. इससे पहले दफ्तर के समय में मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सहायक अभियंता को नोटिस थमाया था. 


Single Use Plastic Ban: रायपुर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगा जुर्माना, नगर निगम ने शुरू किया अभियान