International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार (21 जून) को 'एक विश्व, एक स्वास्थ्य' एवं 'हर घर, आंगन योग' के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए सरगुजा जिले में योग महाभियान चलाया गया. इस थीम पर जिला स्तरीय आयोजन प्रातः 6.30 बजे से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया. सामूहिक योगाभ्यास में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. इस अवसर पर सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम भी शामिल रहे. 


इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए योग जरूरी है. योग के फायदे के बारे में हम सभी जानते हैं. योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही तनाव रहित जीवन का माध्यम है. सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आभार प्रदर्शित करते हुए योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि योग से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और स्वस्थ रहें.


योग के फायदे को बताते हुए करवाया गया योगाभ्यास


जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग मास्टर अजय तिवारी एवं कमलेश सोनी ने मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए योग से स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न कलाओं-आसनों का योगाभ्यास अभ्यास कराया. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान किया गया. योग शिक्षकों के निर्देशन में सभी ने योग के विभिन्न आसनों कनभ्यास किया. जिसमे ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटी चालन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, दंडासन, वक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शवासन, कपालभाति एवं ध्यान आदि शामिल रहे. योग कार्यक्रम में 'हर घर, आंगन योग' के संदेश को प्रोत्साहित करते हुए योगाभ्यास किया. जिले के ग्रामीणों क्षेत्रो में भी योगाभ्यास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


योगाभ्यास के दौरान ये लोग हुए शामिल


इस दौरान मदरसा बोर्ड के सदस्य इरफान सिद्दीकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बोर्ड के सदस्य अभिषेक सिंह, तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमारए नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, आमजन एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- कोरबा: NH के निर्माण में चली गई जमीन, नहीं मिल रहा मुआवजा, टूट रहा किसानों का सब्र