Bee Attack In Chhattisgarh: अविभाजित सरगुजा में मधुमक्खी के हमले से मौत होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में लटोरी क्षेत्र से मधुमक्खी के हमले से गंभीर हुई एक विक्षिप्त महिला की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. इसी घटना के साथ एक साल में मधुमक्खी के हमले से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. लटोरी में हुए घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिवस 17 मार्च को एक 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला फुलझर नाला की ओर गई हुई थी. नाला के समीप ही पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता था.


अज्ञात कारणों से अचानक मधुमक्खियों का झुंड आक्रोशित हो उठा और विक्षिप्त महिला पर हमला कर दिया. फुलझर नाला के समीप मवेशी चरा रहे ग्रामीणों में भी मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई और उक्त महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना तत्काल लटोरी पुलिस को दी गई. 


हेलमेट पहन पुलिस पहुंची


विक्षिप्त महिला के उपर मधुमक्खियों का झुंड मंडराने और हमला करने की सूचना पर लटोरी पुलिस हेलमेट पहन कंबल लेकर मौके पर पहुंची और किसी प्रकार विक्षिप्त महिला को कंबल से लपेट मधुमक्खियों के हमले से बचाया और संजीवनी एक्सप्रेस 108 से लेकर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया था. जहां दूसरे दिन 18 मार्च को देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.


शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में खतरा


अम्बिकापुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों व स्कूलों के समीप भी मधुमक्खी खतरा बन रहे हैं. मणीपुर कन्या उमावि के समीप पानी टंकी में मधुमक्खियों का एक दर्जन से अधिक छत्ता है. इसके अलावा गुरूनानक चौक स्थित पानी टंकी, निगम दफ्तर स्थित पानी टंकी, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के समीप पीपल के पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता बड़े पैमाने पर है. इन जगहों पर आए दिन मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं भी हो रही है. मेडिकल कॉलेज के एमसीएच परिसर में मधुमक्खियों द्वारा बनाए गए छत्ते को हटाया गया था. इसी प्रकार स्कूल व भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने भी नागरिकों द्वारा आवश्यकता जताई जा रही है.


इन इलाकों में हुई मधुमक्खी के हमले से मौतें


सरगुजा के मैनपाट विकासखंड में एक साल में मधुमक्खी के हमले से मौत की दो घटनाएं हुई. करीब 11-12 माह पूर्व कमलेश्वरपुर में बैंक के समीप मधुमक्खी के हमले से एक दिव्यांग ग्रामीण की मौत हुई थी. वहीं कुछ दिनों पूर्व ही जंगल में एक वृद्ध की मधुमक्खियों के हमले से मौत हुई थी. इसी प्रकार अम्बिकापुर शहर से लगे ग्राम खैरबार, उदयपुर में भी घटनाएं हुई और लटोरी में इस तरह की यह लगातार चौथी घटना हुई.


इसे भी पढ़ें:


In photos: कौन हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे? लाइमलाइट से रहते हैं दूर, जीते हैं ऐसी जिंदगी