Surguja News: सरगुजा के गांव में महिलाओं के फोन में आ रहे आपत्तिजनक मैसेज और कॉल, जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh: इस घटना से महिलाएं और लड़कियां मानसिक रूप से परेशान हैं. अज्ञात लोगों द्वारा उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल भी किया जा रहा है. पीड़ितों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में इन दिनों महिलाओं और लड़कियों के मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेजेस और कॉल्स आ रहे है. इससे महिलाएं और लड़कियां मानसिक रूप से परेशान हैं. इतना ही नहीं अज्ञात लोगों द्वारा उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल भी किया जा रहा है. इससे परेशान होकर अब पीड़ितों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला बतौली थाना इलाके का है. इस मामले को सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने भी संज्ञान लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित कर दी.
पुलिस ने अपराध का मामला दर्ज किया
दरअसल भटको गांव की 6 से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों ने पुलिस को बताया कि पिछले 15-20 दिनों से उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेजेस और कॉल्स आ रहे हैं. अज्ञात आरोपियों द्वारा उनके नंबर कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर कर दिए गए हैं. इससे उनके पास अलग-अलग नंबरों से गंदे-गंदे कॉल्स आ रहे हैं. बतौली थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 509बी के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस साइबर सेल के सहयोग से आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है. आरोपियों का लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.
गांव की पीड़ित महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि उनके साथ हो रही घटना के बाद उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. क्योंकि उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर ग्रुपों में शेयर किए जा रहे हैं. अश्लील फोटो और मैसेजेस आने के कारण उनके पारिवारिक जीवन पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कई स्कूली छात्राओं ने तो लोक लाज के डर से स्कूल तक जाना छोड़ दिया. गांव की लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बाकी महिलाएं और लड़कियां भी असहज महसूस कर रही हैं. उन्हें यह चिंता सता रही है कि कहीं उनके साथ ऐसी घटना ना हो जाए.
साइबर सेल जांच में जुटी
इस मामले में यह आशंका जताई जा रही है कि इन महिलाओं और लड़कियों को जानने वाले किसी शख्स की साजिश भी हो सकती है. हालांकि, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. बतौली थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि अश्लील मैसेजेस के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. आरोपियों के धर पकड़ के लिए टीम भी रवाना हो गई है. एएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि साइबर सेल जानकारी इकट्ठा कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि किस नंबर से ये सारे मैसेज और फोटो फॉरवर्ड किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में आईटी एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
Chhattisgarh के इस जिले में न्यूनतम तापमान पहुंचा 12 डिग्री सेल्सियस, जानिए-अपने जिले का हाल