Hareli Festival 2022: छत्तीसगढ़ सरकार हरियाली के पर्व हरेली पर खुशियां मना रही है. दूसरी तरफ कर्मचारियों ने गेड़ी चढ़कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया. प्रदेशभर के शिक्षक डीए और एचआरए की मांग पर आंदोलनरत हैं. शिक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं. सरगुजा में दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने हरेली पर अनूठा प्रदर्शन किया. मैनपाट के कर्मचारियों ने स्टेडियम ग्राउंड में हरेली पर्व मनाया. सभी शिक्षकों ने परंपरागत विधि से नागर (हल) और जुआ की पूजा अर्चना की.


अनूठे प्रदर्शन कर डीए और एचआरए बढ़ाए जाने की मांग
पूजा अर्चना के बाद बैगा को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा और "गेड़ी चढ़बो मनाबो तिहार, डीए हमके दे दो सरकार" के नारे लगाए. उन्होंने गेड़ी रैली निकाल कर बालक छात्रावास में वृक्षारोपण किया और डीए, एचआरए बढ़ाए जाने की मांग की. टीचर्स एसोशियशन के कमलेश सिंह ने बताया कि हरेली पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश के किसानों सहित आमजनों की समृद्धि की कामना की गई और छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के लिए 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की.


Ambikapur News: अंबिकापुर में चार साल के बच्चे को मोतियाबिंद, पहले चरण में बाएं आंख का सफल ऑपरेशन


हड़ताली कर्मियों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
कमलेश सिंह ने आगे कहा कि सरकार को हमारा संदेश देना है कि हम आपके ही अंग हैं और हमसे बेरुखी सही नहीं है. हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए. एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यागिक ने कहा कि आंदोलन से पूरे प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई है. लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सुंदर भारद्वाज ने सरकार मांगों को अनसुना कर हमें काम पर जाने से रोक रही है. आज पूरे प्रदेश में पैदा हुए हालात की जिम्मेदार केवल सरकार है. भारद्वाज ने भी सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. 


बता दें कि आज हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ मूत्र खरीदी की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ करते हुए पहले दिन 5 लीटर गौ मूत्र की बिक्री की. बिक्री के एवज में 20 रुपए की आमदनी हुई. मुख्यमंत्री बघेल ने "मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ" को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया. प्रथम चरण में रथ राज्य के 9 जिलों में गांव गांव जाकर महिलाओं को अधिकारों और कानूनों से जागरूक करेगा. शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से कानूनी प्रावधानों और अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ में ही महिलाओं की शिकायत ली जाएगी.


शिकायतों का राज्य महिला आयोग निराकरण करेगा. विरोध प्रदर्शन में जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत चतुर्वेदी, विशाल गुप्ता, मोजसम खान, धनन्जय वर्मा अनूप गुप्ता, नारायण वैभव, अनिल प्रधान, सत्य प्रकाश गुप्ता, जय वर्धन, रफेल बेक, बालिचरन यादव, रमेश तिवारी, तृप्ति उजन, राजकुमारी बघेल, सुरुचि खलखो, गंगारानी, प्रतिमा नामदेव, अंजना कुजूर, अरुणा नाग, मंजू भगत, एडलिन खेस, शोभनाथ यादव, उदय सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे. 


Hareli Festival: सीएम भूपेश बघेल ने दी हरेली पर्व की बधाई, जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्योहार, क्या है मान्यताएं?