Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में बदमाश प्रवृति के युवकों के हौसले बुलंद हैं. चाहे बीच सड़क पर किसी अनजान व्यक्ति को परेशान करना हो या किसी को डरा धमकाकर वसूली करना. ताजा मामला गांधीनगर थाना इलाके का है. यहां संचालित गायत्री पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.


की जा रही है आरोपी की पहचान
दरअसल, बीती रात अम्बिकापुर शहर के बनारस रोड स्थित गायत्री पेट्रोल पंप में सिगरेट नहीं जलाने को लेकर वहां मौजूद युवक विवाद करने लगे और थोड़ी देर में बदमाशों का गैंग पेट्रोल पंप में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला, बदमाशों के चले जाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी में कैद वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है.






 


Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल


क्या कहा एएसपी विवेक शुक्ला ने?
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कल शाम को गांधीनगर थाना में रिपोर्ट आई थी कि गायत्री पेट्रोल पंप जो गांधीनगर थाना अंतर्गत पड़ता है. वहां पर कुछ युवकों के द्वारा पेट्रोल पंप में जाकर मारपीट की गई है. इस सूचना पर तत्काल एफआईआर पंजीबद्ध किया गया है, जिसमे आईपीसी की धारा 147, 294, 506, 323 के तहत सात से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला