(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surguja: नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
Surguja News: सरगुजा पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अम्बिकापुर कोतवाली और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने 16 लाख रूपये का ब्राउन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस एक के बाद एक बड़े नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. बुधवार को नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक आरोपी और एक अपचारी बालक के कब्जे से 5 लाख रूपये का ब्राउन शुगर जब्त किया था. इसी क्रम में आज फिर अम्बिकापुर कोतवाली और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 16 लाख रूपये का ब्राउन शुगर बरामद हुआ हैं. बता दें कि सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ पिछले 10 दिनों ने 4 बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत 5 नशे के सौदागर जेल भेजे गए है.
चलाया जा रहा 'नवा बिहान' नशामुक्ति अभियान
दरअसल सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए 'नवा बिहान' नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशेड़ियों और नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने/खपाने के उद्देश्य से अम्बिकापुर के बास बाड़ी के पास पल्सर मोटरसाइकिल खड़ा कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है.
16 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त
इस सूचना पर अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त मुखबिर के बताए लोकेशन पर पहुंची. जहां एक व्यक्ति पल्सर बाइक पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहा था. जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राजू कुमार चंद्रवंशी (25 वर्ष), निवासी नगवा मोहल्ला जिला गढ़वा (झारखण्ड) का होना बताया. जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (81.10 ग्राम) जब्त किया गया है. उक्त ब्राउन शुगर की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है. इस मामले में आरोपी राजू कुमार चंद्रवंशी के खिलाफ धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
कहां-कहां हुई कार्रवाई
नशे के खिलाफ लगातार मिल रही सफलता से गदगद सरगुजा पुलिस ने हाल ही में 10 दिनों के भीतर नशे के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाइयों का ब्यौरा भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया है. जिसमें थाना बतौली और कोतवाली अम्बिकापुर में 21 मार्च और 23 मार्च को क्रमशः आरोपी छोटु और राहुल गुप्ता से नशीली कफ सिरप बरामद कर जेल भेजा गया है.
28 मार्च को नशीली कफ सिरप में मुख्य सरगना अतिकुर रहमान निवासी गढ़वा झारखण्ड केजीएन मेडिकल एंजेसी संचालक जो नशीली कफ सिरप का विक्रय सरगुजा और बिलासपुर संभाग में करता था. जिसे 125 नग कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 29 मार्च को राजकिशोर गुप्ता आ० शिवनारायण गुप्ता निवासी देवीगंज रोड अम्बिकापुर और अपचारी बालक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 24.84 ग्राम जब्त कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-