IPL के हर मैच पर लगता है करोड़ों का दांव, तीन सटोरिये गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था सट्टे का कारोबार
Surguja IPL Betting: पुलिस को आईपीएल मैच में करोड़ों रुपये के लेनदेन का पता चला है. तीन सटोरियों के पास से 21 एटीएम कार्ड, नगद, पासबुक, एटीएम, मोबाइल फोन और चेकबुक बरामद हुए हैं.
IPL Betting in Chhattisgarh: सरगुजा पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. सटोरिये स्काई एक्सचेंज नामक लिंक भेजकर लोगों को सट्टा खिलवा रहे थे. अम्बिकापुर शहर से पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर 19 मोबाइल फोन, 20 हजार कैश, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक बरामद किया है. आरोपियों की पहचान सत्तीपारा शिव मंदिर रोड निवासी 30 वर्षीय आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, 30 वर्षीय अमित मिश्रा उर्फ पहलू, 28 वर्षीय शुभम केसरी के रूप में हुई है.
पुलिस को जब्त किए गए मोबाइल फोन से करोड़ों रुपये के लेनदेन का पता चला है. अब सट्टा गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुट गयी है. बता दें कि आईपीएल मैच शुरू होने के साथ सरगुजा में सटोरिये एक्टिव हो जाते हैं. बुकी लोगों को हर मैच का लिंक भेजकर सट्टा खिलवाते हैं. आईपीएल के हर मैच पर करोड़ों रुपये का दांव लगता है. अम्बिकापुर शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी.
आईपीएल के मैच में लग रहा था करोड़ों का दांव
पुलिस मुखबिर के माध्यम से सटोरियों की तलाश में जुट गयी. 13 मई को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तीपारा में तीन सटोरिये आयुष सिन्हा, अमित मिश्रा और शुभम केशरी स्काई एक्सचेंज का लिंक भेजकर गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीन सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस ने सट्टा गिरोह के तीन सटोरियों को दबोचा
आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केसरी ने जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि लोगों को स्काई एक्सचेंज का लिंक भेजकर आईपीएल मैच में सट्टा लगवाया जा रहा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 में गिरफ्तार कर लिया. एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि आरोपियों के बैंक अकाउंट को सीज किया जा रहा है और गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने की दिशा में काम किया जाएगा.
आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू के आई फोन की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. वाट्सअप एप में किए गए चैट, फोन पे एप से लेनदेन की जानकारी निकलकर सामने आई. आरोपियों के पास से 19 मोबाइल फोन, 3 पासबुक, 2 चेकबुक, 21 एटीएम कार्ड, 20 हजार कैश बरामद किये गये. जांच से पुष्टि हुई है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं. आरोपी सट्टा खिलाने के साथ नगद और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लेनदेन करते थे. पुलिस ने बताया कि आयुष सिन्हा पर पूर्व में भी सट्टा खिलाने के मामले दर्ज हैं.
जगदलपुर में बिलोरी गांव के मेले में मधुमक्खियों का हमला, 25 ग्रामीण घायल, 5 की हालत गंभीर