Surguja Murder Case: सरगुजा: डेढ़ महीने से लापता शख्स का कंकाल गुफा में मिला, चार लोगों ने हत्या कर छिपाया था शव
Murder Case: आरोपियों ने बताया कि शिवप्रसाद से जमीन का विवाद चल रहा था. विवाद में रोज रोज लड़ाई झगड़े होते थे. रोजाना लड़ाई झगड़े से तंग आकर चारों ने मिलकर शिवप्रसाद को मौत के घाट उतार दिया.
![Surguja Murder Case: सरगुजा: डेढ़ महीने से लापता शख्स का कंकाल गुफा में मिला, चार लोगों ने हत्या कर छिपाया था शव Surguja police found Skeleton in Cave dead body was hidden after murder ANN Surguja Murder Case: सरगुजा: डेढ़ महीने से लापता शख्स का कंकाल गुफा में मिला, चार लोगों ने हत्या कर छिपाया था शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/705629f67c65b77b99689b2903fd91ff1661852492919211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murder Case in Surguja: सरगुजा पुलिस को डेढ़ महीने से लापता व्यक्ति का कंकाल (Skeleton) गुफा (खोह/माड़ा) में मिला है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद में शख्स की हत्या कर शव को नदी किनारे छिपा दिया गया था. घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है. ग्राम राईचुआं निवासी कौशल्या पण्डो ने उदयपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ महीने पहले पति शिवप्रसाद पण्डो घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. तलाश के बावजूद पति का कुछ पता नहीं चला. पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी.
हत्या कर शव को खोह में छिपाया
28 अगस्त को पत्नी कौशल्या को गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि शिवप्रसाद की हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया गया है. हत्या को अंजाम गांव के ही चार लोगों ने मिलकर दिया है. एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अखिलेश कौशिक की अगुवाई में टीम गठित कर घटना की जांच उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे को सौंपी गई. जांच के दौरान पता चला कि वारदात की तारीख को मृतक शिवप्रसाद पण्डो घर पर अकेला था. आरोपी चंदोरिहा पण्डो को सूचना मिल गई.
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा
चंदोरिहा ने बीरबल पण्डो, कैलाश पण्डो और बिझरिहा पण्डो को बुलाया. सभी चारों आरोपी एक राय होकर रात में करीब 9 से 10 बजे के बीच शिवप्रसाद को खोजने घर जा रहे थे. शिवप्रसाद पण्डो गांव में ही तालाब के पास मिल गया. आरोपियों ने हत्या की नियत से लाठी डंडे और मुक्के की बारिश कर दी. शिवप्रसाद की मौत मौके पर ही हो गई. चारों ने मिलकर अटेम नदी के किनारे गुफा (खोह) में शव को छिपा दिया और सभी आरोपी अपने अपने घर आ गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
घटना के पीछे निकला भूमि विवाद
आरोपियों ने बताया कि शिवप्रसाद से जमीन का विवाद चल रहा था. विवाद में रोज रोज लड़ाई झगड़े होते थे. रोजाना लड़ाई झगड़े से तंग आकर चारों ने मिलकर शिवप्रसाद को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे, उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न सिंह, आरक्षक देव नारायण पटेल, लाखन सिंह, अजय शर्मा, रविंद्र साहू, विजय सिंह, नगर सैनिक अपीकेश्वर दास सक्रिय रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)