Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस विभाग में लंबे समय बाद बड़ा फेरबदल किया गया है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने व्यवस्था में  मजबूती लाने के लिए 4 थाना प्रभारियों सहित 24 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है.  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में 3 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक और 18 आरक्षकों का नाम शामिल हैं. अम्बिकापुर कोतवाली थाना, दरिमा थाना, कमलेश्वरपुर थाना और सीतापुर थाना प्रभारी बदले गए हैं.  इस बाबत एसपी भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है. 
एक नजर पुलिस विभाग के तबादले पर:


• निरीक्षक (Inspector)


1. भारद्वाज सिंह, थाना प्रभारी अम्बिकापुर से थाना दरिमा
2. अंजू चेलक, थाना प्रभारी दरिमा से महिला सेल, शिकायत शाखा तथा संवाद शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर
3. विजय प्रताप सिंह, थाना अम्बिकापुर से थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर


• उप निरीक्षक (Sub Inspector)


1. रूपेश नारंग, थाना प्रभारी सीतापुर से थाना प्रभारी अम्बिकापुर
2. शिशिरकांत सिंह, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर से थाना प्रभारी सीतापुर
3. अनिल आयम, महिला सेल, शिकायत शाखा तथा संवाद शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर से थाना अम्बिकापुर


• आरक्षक (Constable)


1. वरदान लकड़ा, थाना उदयपुर से चौकी केदमा
2. राजनाथ, रक्षित केंद्र अम्बिकापुर से थाना उदयपुर
3. संजय एक्का, थाना अम्बिकापुर से थाना सीतापुर
4. सुशील खेस, थाना गांधीनगर से थाना दरीमा
5. देवेंद्र पाठक, थाना कमलेश्वरपुर से थाना गांधीनगर
6. अरुण कुमार बजरंगी, थाना धौरपुर से रक्षित केंद्र अम्बिकापुर
7. आनंद प्रकाश, थाना उदयपुर से थाना बतौली
8. राजकुमारी, थाना बतौली से थाना धौरपुर
9. राजन लकड़ा, थाना सीतापुर से चौकी कुन्नी
10. अनिल शर्मा, थाना सीतापुर से चौकी मणिपुर
11. पवन यादव, थाना दरिमा से थाना गांधीनगर
12. अमित टोप्पो, थाना दरिमा से थाना कमलेश्वरपुर
13. मुकेश चौधरी, चौकी मणिपुर से थाना लुण्ड्रा
14. प्रविंद सिंह, चौकी मणिपुर से थाना गांधीनगर
15. राहुल गुप्ता, चौकी मणिपुर संबद्ध फिंगर प्रिंट शाखा से संबद्ध डीसीबी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर
16. दशरथ राजवाड़े, रक्षित केंद्र अम्बिकापुर से थाना लखनपुर
17. एडित तिर्की, रक्षित केंद्र अम्बिकापुर से संबद्ध महिला सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर
18. संदीप कश्यप, रक्षित केंद्र अम्बिकापुर से थाना अम्बिकापुर संबद्ध पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर अम्बिकापुर.


बहरहाल व्यवस्था में बदलाव के बाद पुलिस विभाग द्वारा और बेहतर तरीके से अपराध से निपटने की उम्मीद की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Shivnath Express: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में डिरेल हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, 40 यात्री थे सवार


Bhupesh Baghel Birthday: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, ओपन हाउस में करेंगे लोगों से मुलाकात