Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ऐसा शौचालय जिसमें संचालित होता है पोस्ट ऑफिस, जानिए क्या है वजह?
भवन नहीं मिलने पर शौचालय में ही पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट कर दिया गया. शौचालय में पोस्ट ऑफिस का संचालन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सखौली में होता है.
Post Office in Toilet: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भवन नहीं मिलने पर शौचालय में ही पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट कर दिया गया. शौचालय में पोस्ट ऑफिस संचालित होने से कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीण भी परेशान हैं. हाट बाजार में आने वाले ग्रामीणों के लिए सरकार ने शौचालय का निर्माण कराया था. अब सामुदायिक शौचालय में पोस्ट ऑफिस का संचालन किया जा रहा है. शौचालय में पोस्ट ऑफिस जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सखौली में है. पोस्ट मास्टर ओम प्रकाश का कहना है कि गांव में पोस्ट ऑफिस खुलने के वक्त भवन नहीं था. इसलिए पहले पोस्ट ऑफिस का संचालन एक कच्चे मकान में होने लगा. डाक विभाग के अधिकारियों ने कच्चे मकान में संचालित पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा का हवाला देकर वाहन से पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
शौचालय में पोस्ट ऑफिस का संचालन!
पोस्ट ऑफिस के लिए दूसरी जगह ढूंढने पर गांव का पशु चिकित्सालय भवन मिला. पशु चिकित्सालय में पशुओं का इलाज होता था. जगह चिन्हित कर पशु चिकित्सालय परिसर में पोस्ट ऑफिस खोल दिया गया. कुछ दिनों बाद पशु चिकित्सालय को धान खरीदी केंद्र में बदल देने की वजह से पोस्ट ऑफिस बंद हो गया. जब गांव में पोस्ट ऑफिस के संचालन लायक कोई पक्का भवन नहीं मिला तब सरपंच ने जुगाड़ के तहत गांव में हाट बाजार के पास स्थित सामुदायिक शौचालय को पोस्ट ऑफिस के लिए दिया. तब से अब तक शौचालय में ही पोस्ट ऑफिस का संचालन किया जा रहा है.
Sukma News: 37 साल बाद आई बाढ़ से सात वार्ड डूबे, 400 लोग प्रभावित, स्कूलों-दफ्तरों में भरा पानी
कर्मचारियों और हितग्राहियों को परेशानी
शौचालय भवन में पोस्ट ऑफिस होने से कर्मचारियों और ग्रामीणों को समस्या होने लगी है. शौचालय का भवन काफी छोटा होने के कारण हितग्राहियों की भीड़ हो जाती है. पोस्ट मास्टर ओम कुमार ने बताया कि अब सोमवार से पंचायत भवन में पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.