Surguja News: उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) सहित दूसरे क्षेत्रों में मानसून (Monsoon) के लिए किसानों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी परिस्थितियां अनुकूल हैं, जिससे सरगुजा में 24 से 25 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. मौजूदा समय में मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधि तेज होने के साथ ही हवाओं की रफ्तार भी बढ़ी है और स्थानीय प्रभाव प्रबल होने से कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ प्री मानसून बारिश हो रही है. वहीं सरगुजा के मैनपाट इलाके में गुरुवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि 22 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून में दोबार तेजी देखने को मिली है. गुरूवार (22 जून) को मानसून तेलंगाना के कुछ हिस्सों, सम्पूर्ण आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओड़िसा के कुछ हिस्सों के साथ पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है. ये भारत के उत्तर- पूर्वी छोर से शुक्रवार (23 जून) को गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड की तरफ आगे बढ़ रहा है. शुक्रवार (23 जून) मानसून की उत्तरी सीमा रत्नागिरी, खम्मन, मलकानगिरी, परालखमुंडी, हल्दिया, बोकारो, पटना और रक्सौल से गुजर रहा है.
अगले 2 से 3 दिनों के अंतराल में मानसून की प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों सहित ओड़ीसा, गांगेय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों के साथ छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों तक पहुंचने की अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के कुछ हिस्सों में बुधवार (21 जून) की रात बारिश हुई थी, जबकि मैनपाट सहित कई इलाकों में गुरुवार (22 जून) को प्री मानसून बारिश से मौसम खुशगवार हो गया.
मैनपाट में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश
मानसून के आहट के बीच सरगुजा के प्रमुख पर्यटन केन्द्र मैनपाट में गुरुवार को दोपहर के बाद झमाझम प्री मानसून बारिश हुई. अपरान्ह तीन बजे के बाद दो बार बारिश हुई, जिसमें पहली बार चार से पांच मिनट हल्की बौछार रही, जबकि आधे घंटे बाद झमाझम बारिश हुई और सड़क, आंगन और गड्ढों में लबालब पानी भर गया. गर्मी में तापमान बढ़ने के साथ भीषण गर्मी का सामना कर रहे मैनपाटवासी बारिश में खुशी से झूम उठे, बारिश से तापमान में गिरावट आने से मौसम खुशगवार हो गया.
हवा की गति बढ़ने से मौसम हुआ सुहाना
प्री मानसून की गतिविधि के साथ हवा की रफ्तार में तेजी आने और कहीं- कहीं बारिश होने से हवा में ठंडक आई है, जिससे 40 से 41 डिग्री झुलसाने वाली गर्मी से सरगुजा के लोगों ने राहत की सांस ली. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और बादलों का घनत्व बढ़ने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया.
खाद, बीज के लिए किसानों में मची आपाधापी
मानसून के लिए मौसम विभाग के द्वारा अनुकूल परिस्थितियां बताए जाने पर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. आम तौर पर 15 जून तक सरगुजा में मानसून पहुंच जाता है, मगर इस बार अभी तक मानसून सात दिन का विलंब हो चुका है. मानसून की संभावना बढ़ने के साथ किसानों की खेतों और खाद- बीज की दुकानों में चहल-पहल बढ़ी है.