Surguja Road Accident: मेला घूमने रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, NH पर खड़े ट्रक में टकराने से हुआ हादसा
Chhattisgarh News: सरगुजा में नेशनल हाईवे 43 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक मेला देखने जा रहे थे इसी दौरान इनकी गाड़ी कोयला लोड ट्रक से टकरा गई.
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नेशनल हाईवे 43 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया गया कि हादसा इतना भयानक था कि टाटा मैजिक वाहन में फंसे आहत और मृतक को निकालने पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गाड़ी के अगले हिस्से को काट कर दोनों को बाहर निकाला गया. आखिरकार गंभीर दुर्घटना में कुछ देर बाद ही अम्बिकापुर (Ambikapur) ले जाते समय आहत की मृत्यु हो गई. इस गंभीर हादसे की वजह से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. यह घटना बतौली थाना क्षेत्र का है.
मेला घूमने जा रहे थे
बतौली के शांति पारा में नवरात्र के अवसर पर विशाल मेला आयोजित किया जाता है. गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे बरगीडीह से टाटा मैजिक पर सवार होकर इम्तियाज पिता मुमताज खान (27 वर्ष) निवासी बरगीडीह, नीलेश सेन पिता हीरामणि सेन (20 वर्ष) निवासी बेलकोटा के साथ शांतिपारा दशहरा मेला घूमने आ रहे थे. इसी दौरान बतौली से पहले चिरांगा मोड़ के समीप राजस्थानी ढाबा के सामने डूमरपारा चौक पर खड़े कोयला लोड ट्रक से वाहन की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाटा मैजिक में सामने बैठे दोनों सवार गाड़ी में फंस गए. मौके पर ही इम्तियाज की मौत हो गई थी. नीलेश सेन की हालत गंभीर बनी हुई थी. बतौली पुलिस को सूचना दी गई, तब थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. काफी मशक्कत के बाद टाटा मैजिक के सामने के हिस्से को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया. रेफर करने के बाद रास्ते में ही नीलेश सेन की भी मौत हो गई. इस हादसे में पीछे बैठे युवक विशाल यादव उर्फ सोनू बाल-बाल बच गए.
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में होने की वजह से हादसा हुआ है. ट्रक में कोयला लोड था. फिलहाल मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 283, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रकों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. ढाबों के आसपास और रिहायशी इलाकों के आसपास भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे ट्रक बेतरतीब खड़े पाए जाते हैं, जिनसे रात के अंधेरे में कई गंभीर हादसे हो जाते हैं.
Bastar News: विजयदशमी पर आधुनिक शस्त्रों की पुलिस ने की पूजा, नक्सल मुक्त बस्तर बनाने की कही बात