Robbery Case in Surguja: सरगुजा में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता के घर को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने घर में मौजूद महिलाओं के गले से सोने की चेन और बाली उतरवा कर साथ लेकर फरार हो गए. दुकान के गल्ले में रखा 50 हजार नगदी भी बदमाश लूट ले गए. बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया जब घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. घटना से परिवार के सदस्यों में दहशत का माहौल है. मामला सीतापुर थानाक्षेत्र का है.


कांग्रेस नेता के घर महिलाओं से हथियार के बल लूट


गुरुवार की शाम करीब 7-8 बजे सीतापुर क्षेत्र के ग्राम केरजू निवासी कांग्रेस नेता और व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के घर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे. दो लोगों ने नकाब पहनकर घर के अंदर प्रवेश किया और सुरेंद्र गुप्ता की मां पर कट्टा सटा दिया. उनके गले में लटका सोने का चेन, कान की बाली उतरवा कर छीन लिया. इसके बाद घर में मौजूद सुरेंद्र गुप्ता की बहू के गले से भी सोने का चेन और कान की बाली लूट ली. दोनों बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखा 50 हजार नगद भी लिया. घटना के वक्त बदमाशों ने साथ में कट्टा भी रखा हुआ था. कट्टे के दम पर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.


Rajnandgaon News: कार में जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक, सीएम ने जताया दुख


आरोपियों का पत्तासाजी में जुटी दो जिलों की पुलिस


बाइक सवार तीसरा बदमाश घर के बाहर पहरा दे रहा था. लूट की योजना सफल होने पर तीनों भाग निकले. घर की महिलाओं ने सुरेन्द्र गुप्ता को घटना की जानकारी दी. फिर पुलिस थाना सीतापुर को सूचित किया गया. जानकारी मिलने के बाद सीतापुर थाना की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि घटनास्थल सरगुजा जिले का सरहदी क्षेत्र है. बगल में ही जशपुर जिला होने के कारण कांसाबेल थाना और सीतापुर पुलिस दोनों मिलकर बदमाशों की तलाश कर रही हैं. एसआई अलंगो दास ने बताया कि अब तक आरोपियों का पता नहीं चला है. पुलिस की 4-5 टीमें तलाश में लगी हुई है. सीसीटीवी, साइबर एक्सपर्ट और अन्य विशेषज्ञों मदद ली जा रही है.


Dantewada News: दंतेवाड़ा में DRG के जवानों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, खाट पर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल