Surguja News: शिक्षकों ने किया मूल्यांकन से इनकार, नहीं आया संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी का रिजल्ट, छात्र परेशान
Sant Gahira Guru University News: ऑनलाइन परीक्षा होने के बावजूद यूनिवर्सिटी अब तक नतीजे घोषित नहीं कर सकी है. फर्स्ट इयर, सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के रिजल्ट पेंडिग हैं.
Sant Gahira Guru University Result 2022: छत्तीसगढ़ में एक जुलाई से नया शिक्षा सत्र शुरू होने के बावजूद सरगुजा की संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी ने अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया है. रिजल्ट नहीं आने से संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के छात्र असमंजस की स्थिति में हैं. आगे की क्लास में छात्र किस आधार पर एडमिशन लेंगे? विश्विद्यालय प्रबंधन 10 दिन में रिजल्ट के एलान का भरोसा दिला रहा है.
असमंजस में हैं संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के छात्र
आपको बता दें कि संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 79 कॉलेज आते हैं. 1.05 लाख नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. स्थिति तब है जब कोरोना की वजह से इस साल भी ऑनलाइन परीक्षा हुई है. परीक्षार्थियों ने प्रश्नों का जवाब लिखा और 15 मई तक उत्तर पुस्तिका भी जमा कर दी. बता दें कि, सत्र शुरू होने से पहले रिजल्ट घोषित होने पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती. पहले दिन से क्लास रूम में छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलता.
मूल्यांकन का भुगतान नहीं होने से शिक्षक नाराज
बताया जा रहा है कि सरगुजा यूनिवर्सिटी में सब काम सुस्त गति से चल रहा है. अब तक परीक्षार्थियों की पूरी कॉपियां नहीं जांची जा सकी हैं. वजह बताई जा रही है कि यूनिवर्सिटी ने पिछले सत्र के मूल्यांकन का पूरा भुगतान शिक्षकों को नहीं किया है. नाराज शिक्षकों ने इस साल मूल्यांकन का काम करने से मना कर दिया. इस साल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर नहीं होने के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है.
रिजल्ट में देरी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
फर्स्ट इयर, सेकंड ईयर, फाइनल ईयर किसी का रिजल्ट नहीं आया है. जाहिर है कि रिजल्ट नहीं आने से छात्र अगली क्लास में एडमिशन नहीं ले सकेंगे और पढ़ाई भी नहीं होगी. फर्स्ट ईयर का प्रवेश पहले से ही सीबीएसई 12वीं के नतीजे की वजह से शुरू नहीं हुआ है. कॉलेज खुल गए हैं मगर सन्नाटा पसरा रहता है.
रिजल्ट आने में देरी पर यूनिवर्सिटी ने दिया जवाब
संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विनोद कुमार एक्का ने बताया कि मूल्यांकन चल रहा है. रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी हो रही है. हर साल नतीजे घोषित होने का यही टाइम रहता है. इससे पहले कहां रिज़ल्ट आता है. उन्होंने मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का बकाया होने के सवाल को खारिज कर दिया. कुलसचिव ने भरोसा दिलाया कि 10 दिन में रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शनिवार होगा 'बैगलेस डे', अधिकारियों ने बताई फैसले की वजह