Surguja Secretary Suspended: सरगुजा (Surguja) में मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए सरपंच, सचिव से दो महीने तक गुहार लगाने के बाद और पैसे की मांग से परेशान बुजुर्ग को कलेक्टर कुंदन कुमार ने जन चौपाल में आधे घंटे में प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाया. बुजुर्ग ने तत्काल प्रमाण-पत्र मिलने पर शासन-प्रशासन को धन्यवाद दी. कलेक्टर ने बुजुर्ग को परेशान करने वाले सचिव को तत्काल निलंबित करने कर दिया. साथ ही सरपंच को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.
हर मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में इसी तरह की कई समस्याओं का समाधान त्वरित होने से लोगों को राहत मिल रही है. बतौली के शांतिपारा निवासी बुजुर्ग शकुंतला ने बताया कि उनके चाचा ससुर की मृत्यु 1994 में हो गया था. उनकी मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए बतौली सचिव के पास बीते दो माह पूर्व आवेदन दिया था. मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए सचिव और सरपंच से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी टाल मटोल करते रहे और पैसे की मांग करने लगे.
कलेक्टर ने ये निर्देश भी जारी किया
कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बतौली के सचिव जसवंत पैकरा को निलंबित करने और सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. इसके अलावा अम्बिकापुर के दर्रीपारा निवासी सीमा सोनकर ने नल कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि नल कनेक्शन के लिए नगर निगम में 2500 रुपए जमा करना पड़ेगा. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राशि जमा नहीं कर पा रही है. इस पर कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को तत्काल नल कनेक्शन के लिए कार्ड जारी करने के निर्देश दिये. कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा पानी कार्ड बनाकर लाया गया जिसे जन चौपाल में ही सीमा को दिया गया.
50 हजार का चेक दिया गया
कलेक्टर जन चौपाल में कल्याणपुर निवासी जगतपाल को मोटराइज ट्राइसाइकिल, ग्राम अड़वी के चंद्रिका प्रसाद को निःशक्तजन निवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 50 हजार रुपए का चेक दिया गया. साथ ही लखनपुर के पिंटू पण्डो को लखनपुर कॉलेज में एडमिशन मिला. इसके साथ ही पांच हितग्राहियों को जन चौपाल में ही नया राशन कार्ड बनाकर दिया गया.
Bastar News: बाइक रिपेयरिंग सीखकर खुद के पैरों पर खड़ी हुईं हेमवती, लोग कहते थे- तुम कर नहीं पाओगी