Surguja News: व्यवसायी ने दीवार पर लिखा 'कर्ज लेकर काम मत करो' और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस
सरगुजा में एक होटल व्यवसायी द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. यह भयावह कदम उठाने से पहले व्यवसायी ने इसकी वजह भी बताई है. यहां जानें पूरी डिटेल.
Ambikapur News: सरगुजा जिले के नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 9 में एक व्यवसायी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक राम स्नेही सही (50 वर्ष) द्वारा गौशाला की दीवार पर "कर्ज लेकर कोई काम मत करो, मैं 20 दिन से सोया नहीं हूं, और करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में मृत हुए अपने भतीजे के लिए मिंटू मेरा बेटा था, मैं मेरे बेटे मिंटू के पास जा रहा हूं" लिख फांसी लगा आत्महत्या कर लिए जाने से परिवार में कोहराम मच गया है.
वहीं क्षेत्र में सनसनी का माहौल भी है. होटल व्यवसायी ने यह खौफनाक कदम किसी कर्ज की वजह से उठाया अथवा भतीजे की मौत के सदमे में यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 बाजार पारा निवासी राम स्नेही साहू पिता स्व. गौरी नारायण साहू द्वारा रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था. बीते 30 जुलाई की शाम वह नए घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुराने घर और गौशाला की ओर गया था.
उसने अपना वाहन परिचित से घर भेज दिया था. काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटने पर परिजन जब गौशाला की ओर गए तब नजारा देख रौंगटे खड़े हो गए. राम स्नेही साहू का घर फंदे पर झूल रहा था. वहीं दीवार पर कोयले से अपनी परेशानी लिखी थी.
भतीजे की मौत से भी था परेशान
घटना की सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व होटल व्यवसायी के भतीजे मिंटू साहू (21 वर्ष) की अज्ञात पिकअप वाहन की ठोकर से मौत हुई थी. हादसे में लाडले भतीजे की मौत से राम स्नेही साहू काफी व्यथित भी रहते थे. यह भी बताया जा रहा है कि पिछले करीब 10-20 दिनों से वे किसी बात को लेकर काफ़ी परेशान थे. मगर परिवार के सदस्यों को यह बिल्कुल अनुमान नहीं था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे. मृतक होटल व्यवसायी की दो पुत्री व एक पुत्र है.
थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि पुलिस की जांच चल रही है. दीवार में लिखे वाक्यों की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट होगा.
इसे भी पढ़ें:
Baloda Bazar: 10 रुपये देने का लालच देकर नाबालिग से दो हैवानों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार