Chhattisgarh News: सरगुजा वनवृत्त के सभी वन मंडलों में तेंदू पत्ता खरीदारी की तैयारी पूरी हो गयी है. तेंदू पत्ता की कीमत बढ़ने के बावजूद ठेकेदारों में उत्साह है. सभी लाटों की बिक्री हो गयी है. इस बार सरगुजा वनवृत्त में पिछले वर्ष के बराबर तीन लाख 63 हजार 600 मानक बोरा तेंदू पत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है. तेंदू पत्ता खरीदी में ठेकेदारों की रूचि दिखाने का कारण बेहतर क्वालिटी के आवक को बताया जा रहा है. तेंदू पत्ता की कीमत में एक हजार रुपये का इजाफा हो गया है.
तेंदू पत्ता खरीदारी की तैयारी पूरी
अब तक 4500 रुपये मानक बोरा की दर से तेंदू पत्ता की खरीदी होती थी. अब 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है. तेंदू पत्ता के दाम में बढ़ोतरी का फायदा संग्राहकों को पहुंच रहा है. जानकारों का कहना है कि अब वर्तमान मूल्य से कम दर पर खरीदी होने का नुकसान संग्राहकों को हो सकता है.
संग्राहकों को मिलने वाले बोनस की राशि में अड़ंगा लग सकता है. सरगुजा वनवृत्त में कुल समिति की संख्या 144, फड़ 1803 और लाट की संख्या 165 है. जानकारी के अनुसार इस बार कुल 165 में से 42 लाट की बिक्री छह हजार से लेकर 9 हजार के बीच, 26 लाट की बिक्री पांच हजार से छह हजार तक और 97 लाट की बिक्री 2560 से पांच हजार रुपये तक के बीच हुई है.
पड़ोसी राज्यों से बढ़ेगी आवक
पांच हजार से अधिक कीमत में बिकने वाले लाट सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ और जशपुर वनमंडल के हैं. जबकि सबसे कम कीमत 2560 रुपये से पांच हजार तक बलरामपुर वनमंडल के लाट की रही है. सरगुजा वनवृत्त में 15 मार्च के पूर्व शाख कर्तन का कार्य, तेंदू पत्ता की खरीदी के लिए फड़ स्थलों का चयन, फड़ मुंशी, फड़ अभिरक्षक, पोषक अधिकारी, गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी की नियुक्ति पूरी कर ली गयी. पूरे सरगुजा वनवृत्त में भंडारण का प्लान भी तैयार हो चुका है. 'छत्तीसगढ़ में संग्राहकों से तेंदू पत्ता की खरीदी पहले पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश से दोगुने कीमत पर होती रही है. पड़ोसी राज्यों में काफी कम कीमत पर संग्राहकों की तरफ से खपत का प्रयास भी होता रहा है. अब तेंदू पत्ता का रेट प्रति मानक बोरा 5500 रुपये होने से फड़ों में तेंदू पत्ता के आवक की संभावना अधिक बढ़ गयी है.