सरगुजा में दर्दनाक हादसा, घर में 3 बच्चों की जलकर मौत, बाहर से बंद कर पड़ोस में गई थी मां
Surguja Fire: घर में लगी आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पड़ोसियों की कोशिश से भी आग काबू में नहीं आ सकी. दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गयी. मां का रो- रोकर बुरा हाल है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आग ने तीन मासूम बच्चों की जिंदगी निगल ली. शनिवार की रात मां पडोस में गयी थी. बच्चे घर के अंदर सो रहे थे. अचानक घर में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. आग की चपेट में आकर दो भाई और एक बहन की मौत हो गयी. घटना मैनपाट इलाके के बरिमा गांव की है. घर बाहर से बंद होने के कारण बच्चों को निकलने का मौका नहीं मिल सका.
बच्चों का पिता मजदूरी करने पुणे गया हुआ है. देव प्रसाद ने मिट्टी की दीवार खड़ी कर मकान बनाया था. छत की जगह पुआल रखकर पिता मजदूरी करने पुणे चला गया. घर में पत्नी सुधनी और तीन बच्चे रहते थे. शनिवार रात सुधनी बच्चों को सुलाकर पड़ोस में चली गई. वापसी पर घर धू धू कर जलता हुआ पाया.
आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत
पड़ोसी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. तमाम प्रयास के बावजूद भीषण आग पर पड़ोसी काबू नहीं पा सके. आग में झुलसने की वजह से तीनों बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 8 वर्षीय गुलाबी, 6 वर्षीय सुषमा और 4 वर्षीय रामप्रसाद के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सहित एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे. घर से आग की लपटें उठती देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे. देखते-देखते घर आग में स्वाहा हो गया.
घर को बंद कर पड़ोस में गयी थी मां
आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूछताछ की. तीन मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा है. बच्चों की मां का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. मां का बयान अभी तक नहीं लिया जा सका है. पुलिस का कहना है कि मां बयान देने की स्थिति में अभी नहीं है. तीनों बच्चों के जले हुए अवशेष घटनास्थल से बरामद किये गये हैं.