Surguja News: सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड में उल्टी दस्त से एक दर्जन लोग पीड़ित हो गए हैं. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए दो लोगों की बीमारी से मौत हो गई है. ग्राम सेदम के तीन मोहल्ले में उल्टी दस्त के प्रकोप से दहशत का माहौल है. बीमारी की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष आ चुके हैं. 4 लोगों का बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में उल्टी दस्त हैजा जैसी बीमारी फैली है और बीमारी की चपेट में दर्जन से ज्यादा लोग आ चुके हैं. लेकिन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ग्रामीणों की बात से साफ इनकार कर रहे हैं. बीएमओ का कहना है कि बतौली ब्लॉक के किसी गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप नहीं है.  


उल्टी दस्त से पीड़ित होने के बाद दो की मौत


ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उल्टी दस्त की शिकायतें आ रही हैं. उल्टी दस्त का शिकार होने के बाद अब तक दो लोगों की मौत हुई है. मरनेवालों में प्रारंभिक लक्षण उल्टी दस्त था. 10 से ज्यादा ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हुए थे, गनीमत है कि इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ग्रामीणों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप लगाकर बेहतर तरीके से हर घर की जांच करे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि बतौली ब्लॉक में उल्टी दस्त का कहर फैलने की बात सामने नहीं आई है. लेकिन खुद मान रहे हैं कि उल्टी दस्त के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 


Chhattisgarh News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों का उत्पात, मक्का और धान की फसलें की बर्बाद


बीमारी से किसी की नहीं हुई है मौत-बीएमओ 


बतौली ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ संतोष सिंह का कहना है कि दूरस्थ और पहाड़ी कोरवा बस्तियों में लगातार मोबाइल हेल्थ शिविर लगा रहे हैं. बतौली विकासखंड के किसी भी गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप नहीं है. उन्होंने बीमारी के कारण किसी भी मौत से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग महिला को उल्टी दस्त हुआ था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज हुआ. महिला को और बीमारियां होने के कारण अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उनका कहना है कि अस्पताल में उल्टी दस्त से पीड़ित दो चार मरीज भर्ती हैं. 


Chhattisgarh News: कल छत्तीसगढ़ के 31वें जिले का शुभारंभ करेंगे CM बघेल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बना नया जिला