Chhattisgarh: दक्षिणी छत्तीसगढ़ के उपर एक उपरी हवा का चक्रवात बनने के प्रभाव से सरगुजा (Surguja) जिले सहित प्रदेश के उत्तरी हिस्से में मंगलवार दिन भर काले घने बादल छाए रहे और धूप बेअसर रही. यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. यही स्थिति बुधवार को भी है. मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा के कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.


इसके प्रभाव से दिन का तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के साथ शीत दिवस बनने और दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बन रही है. सोमवार को सरगुजा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को मामूली बढोतरी के साथ 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार दूसरे दिन पांच से छह डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान के रहने से यहां कड़ाके की ठंड पड रही है. हालांकि हवा नहीं चलने के कारण लोगों को दिन के समय धूप नहीं निकलने के बावजूद अत्यधिक ठंड का सामना नहीं करना पड़ा.


कैसा है सरगुजा का मौसम?


मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि अधिकतम तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने पर शीत दिवस की स्थिति बनती है. मौजूदा समय में सरगुजा में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अगले एक से दो दिनों में कोल्ड डे की स्थिति बनने की संभावना है. इधर पांच से छह डिग्री के बीच तापमान होने के चलते लोग यहां ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे हैं. पहाड़ी के अलावा मैदानी इलाकों में भी लोग दिनभर गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं. वहीं सुबह-शाम लोग अलाव ताप रहे हैं. शहर में भी शाम के समय लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं.


पहाड़ी इलाकों में कोहरे की स्थिति?


मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि उपरी हवा के चक्रवात का प्रभाव 25 जनवरी तक समाप्त होगा. इसके बाद आगामी 27 से 28 जनवरी के बीच नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव से दोबारा बादल छाएंगे. वहीं बादल की वजह से सरगुजा के पहाड़ी इलाकों में कोहरे की स्थिति बन रही है. मैनपाट में हर सुबह  घना कोहरा छा रहा है. वहीं शहरी क्षेत्र में भी हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक हवा में नमी की मात्रा होने के कारण अगले कुछ दिनों तक कोहरे का प्रभाव रहेगा. मौसम साफ होने के बाद तापमान में दोबरा गिरावट आएगी.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बस्तर में कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को जिंदा किया दफन, ऐसे हुआ खुलासा