Monsoon: भीषण गर्मी से सरगुजा में कब मिलेगी निजात? मौसम विभाग ने दिया मानसून पर बड़ा अपडेट
Surguja Weather Update: सरगुजा में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. भीषण गर्मी से इंसानों के साथ पशु पक्षियों का भी हाल बुरा है. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत की खबर सुनाई है.
Chhattisgarh Weather Today: मानसून की आहट के बीच हवा का रुख पश्चिमी होने से सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ गयी है. शरीर को झुलसा देने वाली तेज धूप ने हाल बेहाल कर दिया है. मंगलवार को तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से नया रिकॉर्ड बना. अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा. रात में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आज सुबह से सूरज आग के अंगारे बरसा रहा था.
भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. जरूरी कार्य पड़ने पर लोग छाता लेकर बाहर निकले. भीषण गर्मी का असर पशु, पक्षियों पर भी देखा जा रहा है. इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने हर आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है. 28 मई को 43.5 और 29 मई को सर्वाधिक 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 30 मई का तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा. 31 मई और एक जून को 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया.
सरगुजा में तापमान ने बनाया नया रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने दो से तीन दिनों में मानसून के आगमन का अनुमान लगाया था. अब सरगुजा में 15 से 16 जून को मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है. राजस्थान की ओर से गर्म हवाएं लगातार आ रही हैं. मौसम के उतार-चढ़ाव का लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है. करीब एक सप्ताह पहले गरज के साथ बारिश हुई थी. अब एक बार फिर पारा ऊपर चढ़ने लगा है. उमस भरी गर्मी लोगों के सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रही है. लोग बड़ी संख्या में उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित होकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे हैं. मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लू के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है.
CG Monsoon News: छत्तीसगढ़ में समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना