सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धडल्ले से जारी है. एक कंपनी द्वारा रात के वक्त पोकलेन लगाकर सरगुजा की जीवनदायनी रेण नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन किया जा रहा है और उक्त रेत को बड़े-बड़े हाईवा के माध्यम से परिवहन किया जाता है. गौरतलब है कि इसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार किया बावजूद इसके रेत का अवैध कारोबार नहीं रुका है. ऐसे में तंग आकर आज सुबह 5 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेत उत्खनन और परिवहन बंद करवा दिया.  मामला उदयपुर ब्लॉक का है. 

 

पोकलेन से रेत निकालने के कारण नदी में हो गए हैं गड्ढे 

दरअसल, उदयपुर क्षेत्र में रेण नदी से डीव्ही प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा अवैध तरीके से रेत उत्खनन किया जा रहा है. इस काम के लिए कंपनी ने नदी मे पोकलेन भी लगा रखा है जिसके माध्यम से नदी का रेत हाईवा में भरकर परिवहन किया जा रहा है. बता दें कि पोकलेन से रेत निकालने के कारण नदी में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं.  इस कारण हादसा भी हो चुका है और इंसानी जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद काफी ज्यादा मात्रा में नदी से रेल का अवैध खनन किया जा रहा है इस कारण फिर से बड़ा गड्ढा हो गया है. 

 

दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेल के अवैध खनन को रुकवाया

बता दें कि नदी से अवैध तरीके से रेत निकालने से परेशान दर्जनों स्थानीय ग्रामीण आज  सुबह 5 बजे मौके पर पहुंच गए और रेत उत्खनन में लगे वाहनों को उत्खनन और परिवहन से रोक दिया.  इसके बाद माइनिंग विभाग के ऑफिसरों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई लेकिन  कोई अफ़सर अभी तक नहीं पहुंचा है. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि अवैध कार्य में लगी सभी गाड़ियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया जाए.
  



 

कंपनी ने ग्रामीणों को डराने के लिए रखा हुआ है गनमैन

गौरतलब है कि नदी से रेत निकाल रही डीव्ही प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक गनमैन रखा गया है. जो गनमैन  लगातार मौके पर आवाजाही करता रहता है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बता दें कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग की गई थी लेकिन कंपनी के लोग मनमानी तरीके से नदी में गहरी खाई करके बालू निकालकर अवैध रेत उत्खनन जारी रखे हुए हैं.  ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पोकलेन के माध्यम से गहरी खाई करके अवैध रेत निकाला जा रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है.

 

ये भी पढ़ें