Raipur News: बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies ) को लेकर इन दिनों बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है, जिसके चलते कई बड़े बजट की फिल्मों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बॉयकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) के चलते कई बड़े निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों को रिलीज करने से घबरा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने बॉयकॉट गैंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वरा ने कहा कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बन रही हैं. बॉयकॉट करने वाले केवल सोशल मीडिया तक सीमित हैं. वे केवल शोर शराबा करते हैं. मीडिया वाले उन्हें तवज्जो देना बंद करें तो वे अपने आप ही चुप हो जाएंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर की तारीफ
दरअसल स्वरा भास्कर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं. स्वरा संस्कृति विभाग के कार्यक्रम हमर पाहुना में शामिल होने गई थीं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी कल्चर और छत्तीसगढ़ी पकवान का आनंद लिया और राज्य के इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण भी किया. सरकार की पहल की स्वरा भास्कर ने जमकर तारीफ की.
प्राइवेट स्कूलों से बेहतर छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल
उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल इंटरनेशनल लेवल का स्कूल है. सरकारी स्कूल के बच्चे बढ़िया अंग्रेजी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं. वहीं संस्थानों के निजी निजीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थान इस वक्त देश में बिक रहे हैं और एक ऐसी सरकार जो सरकारी तंत्र है उसमें इन्वेस्ट कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार जिस चीज में इन्वेस्ट कर रही उससे जनता का लाभ एक बार नहीं पीढ़ी दर पीढ़ी होगा.
ट्विटर पर ट्रोल करने वालों को स्वरा का शुक्रिया
स्वरा भास्कर देश के ज्वलंत मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर इसके चलते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. इस मामले पर स्वरा भास्कर ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा है कि मैं देश के लिए केवल गाली खाती हूं. ट्विटर पर ट्रोल करने वालों का शुक्रिया, आप मेरा नाम रौशन कर रहे हैं. मुझे पीआर की जरूरत ही नहीं है. आप ही लोग मेरे पीआर का काम कर देते हो.
छत्तीसगढ़ में कर सकती हैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग
गौरतलब है कि इसी शुक्रवार को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की 'जहां चार यार' फिल्म रिलीज हुई है. ये चार शादीशुदा महिलाओं की दोस्ती पर आधारित फिल्म है. स्वरा फिल्म के प्रचार-प्रसार में जोरशोर से जुटी हैं. रायपुर में कई जगहों पर पब्लिक गैदरिंग कर उन्होंने फिल्म का प्रचार किया. वहीं उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ की खूबसूरत लोकेशनों पर शूट करने में भी दिलचस्पी दिखाई है. स्वरा ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में रेकी के लिए प्रोड्यूसर से बात करेंगी.
यह भी पढ़ें:
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बोले रमन सिंह- वे विजनरी लीडर, जानिए CM बघेल ने क्या कहा?