Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दूसरी बार दी कोरोना को मात, ट्वीट कर दी जानकारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दूसरी बार कोरोना को मात दी है. अब वे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिंहदेव अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे थे. लेकिन अब उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. जिसके बाद उन्होंने अपने शुभचिंतकों और उनके इलाज में लगे डाक्टरों के प्रति आभार जताया है.
जताया चिकित्सकों और शुभचिंतकों का आभार
बीते 2 जनवरी को बुखार और कोरोना जैसे लक्षण होने पर अम्बिकापुर के चिकित्सकों ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का ब्लड सैंपल लेकर कई स्तर की जांच की थी. साथ ही उनका कोविड टेस्ट भी किया था. जिसके बाद उसी दिन दोपहर मे उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी और फिर वो इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए थे. जहां पर उनके निवास पर उनका इलाज चल रहा था. वहीं इलाज के दौरान 7वें दिन उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी दी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गई है. इस ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने वालों के साथ चिकित्सकों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
आइसोलेशन में भी मीटिंग और निर्देश
करीब 6 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग के कार्यों और कोविड के हालात के लिए अधिकारियों से लगातार टेलीफोनिक संपर्क में रहे. इस दौरान वो वर्चुअल मीटिंग में भी एक्टिव रहे.अभी कल ही वो सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के साथ सरगुजा के कोविड हालात के बारे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा करते देखे गए थे. बहरहाल दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अब स्वस्थ हो गए हैं. ये सुखद बात है.
इसे भी पढ़ें :