दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस के बाद छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है. सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी है. रायपुर से 200 किलोमीटर दूर ओडिशा के जंगल में बॉडी फेंक दिया है. इसके बाद परिजनों को तनु के मर्डर का पता न चले इसके लिए सचिन अग्रवाल ने शातिर दिमाग लगाया और परिजनों को गुमराह करता रहा कि तनु और वो शादी करने वाले हैं. इसका एक सीक्रेट चैट वायरल हो रहा है. जिसमें सचिन ने तनु की दीदी को कैसे गुमराह किया है, इसकी जानकारी है और ये चैट एबीपी न्यूज के हाथ लगी है.


तनु कुर्रे मर्डर केस का सीक्रेट चैट 


दरअसल 1 दिसंबर को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 30 नवंबर को रायपुर पुलिस ने परिजनों को बालंगीर में तनु की बॉडी की पहचान कराई है. अब सीक्रेट चैट में सनकी सचिन अग्रवाल की करतूत का पर्दाफाश होता है. इस चैट में केवल सचिन ने तनु की दीदी को मैसेज किया है. उसकी ही जानकारी बाकी तनु की दीदी ने जो रिप्लाई किया उसकी जानकारी नहीं है. 




सचिन ने जेल जाने और मेंटल हॉस्पिटल जाने का दावा किया


रायपुर में परिजनों ने तनु की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई. उसके बाद सचिन अग्रवाल ने परिजनों को गुमराह करने के लिए तनु की दीदी से संपर्क किया. सचिन अग्रवाल ने तनु की दीदी को बता रहा है कि सॉरी दीदी वकील ने रायपुर जाने से मना किया है और आप लोगों से बात करवाने के लिए. क्योंकि कभी भी लड़की यानी तनु घर वालों के प्रेशर में या परिवार की इज्जत के लिए अपना मन न बदल दें.






इसके बाद सनकी का अगली लाइन पढ़ कर आप दंग रह जाएंगे सनकी सचिन ने आगे लिखा है कि ऐसा मेरे साथ 3 साल पहले भी हो चुका है. मतलब 3 साल पहले भी सनकी किसी लड़की के साथ प्रेम की साजिश कर चुका है. इसके बाद सचिन ने लिखा है कि वो मेंटल हॉस्पिटल नागपुर जाना पड़ा था और जेल भी गया था. इस बार मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता हूं.


जेल जाने के लिए मेरे पास समय नहीं है


सचिन ने वकील का हवाला देते हुए ये भी बताया है कि अगर एससी - एसटी केस लग गया तो जल्दी जमानत भी नहीं मिलेगा. ये छत्तीसगढ़ है उत्तर प्रदेश, बिहार नहीं है और पुलिस वाले को बहाना चाहिए लोगों को परेशान करने के लिए और तू तो पहले से ही हाई लाइट है. पुलिस वाला अपने फायदे के लिए तुम्हारा गलत इस्तेमाल करेगा. इसके आगे एक पिस्टल की भी तस्वीर है. इसके बारे में सचिन ने लिखा है कि गौरव नाम किसी व्यक्ति में थाने में जो पिस्टल की इमेज भेज दिया है. तो कम से कम 25-27 आर्म्स एक्ट में जेल जाना पड़ेगा. 3 महीने के लिए और मेरे पास जेल जाने का समय नहीं है क्योंकि अभी मेरे बिजनेस का सीजन है. मार्च में खुद से सरेंडर दे दूंगा रायपुर में तनू के साथ. 


गलत काम और नशा करता है लेकिन गलत आदमी नहीं


डोंट वरी आपकी सिस्टर का ध्यान में अपनी बेटी जैसे रखूंगा. अपनी फाइनेंसियल  स्थति बेहतर होने का सचिन ने दावा किया है. मैं बिसनेज गलत करता हूं अपने जीने के लिए, नशा करता हूं. बाकी में कोई गलत आदमी नहीं हूं. शादी की तस्वीर जल्दी भेज दूंगा फिर आप अपने परिवार के साथ आ जाना तनु से मिलने. मैं सब व्यवस्था करवा दूंगा नेपाल में. इसके बाद सचिन ने लिखा है कि आज मैं और तनु उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. प्लीज डोंट ट्राई टू ट्रैक मी. बिकौज इज नोट पॉसिबल. क्योंकि इस बार मैंने बैकअप प्लान भी रखा है.


तनु बेहद ही गरीब परिवार की बेटी है


गौरतलब है कि तनु एक गरीब परिवार की बेटी है. उसका पूरा परिवार कोरबा जिले के बालको बस्ती में रहता है. पिता मानसिक रूप बीमार है मां के कंधे में ही परिवार चलता है. 2 भाई 3 बहनों में तनु चौथे नंबर की थी. बड़ी दीदी नगर सैनिक में लेकिन उसकी शादी हो गई है. परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसकी मां और तनु के ऊपर ही है. इस लिए तनु रायपुर के एक प्राइवेट बैंक में काम कर रही थी. 


इसे भी पढ़ें:


Bhanupratappur Bypoll: BJP, कांग्रेस के अलावा सर्व आदिवासी समाज ने किया रोड शो, मैदान में 7 प्रत्याशी