Chhattisgarh News: ढाई साल बाद भी बस्तर और सरगुजा संभाग के पांच हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, जानिए- क्यों लगा है स्टे
छत्तीसगढ़ में सरगुजा और बस्तर संभाग के 5 हजार शिक्षक अभ्यार्थी पोस्टिंग के इंतजार में हैं. बस्तर और सरगुजा संभाग के 12 जिलों के अभ्यर्थी बेरोजगार हैं.
![Chhattisgarh News: ढाई साल बाद भी बस्तर और सरगुजा संभाग के पांच हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, जानिए- क्यों लगा है स्टे Teacher recruitment process in Chhattisgarh joining of 5000 teacher candidates of Bastar Surguja division stuck ANN Chhattisgarh News: ढाई साल बाद भी बस्तर और सरगुजा संभाग के पांच हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, जानिए- क्यों लगा है स्टे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/72e64007baad06d3579b45f418937e6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं. लेकिन स्कूलों में पढ़ाने वाले 14 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति अबतक अधूरी है. सरगुजा और बस्तर संभाग के 5 हजार अभ्यार्थी पोस्टिंग के इंतजार में बेरोजगार बैठे है. यहां सबसे ज्यादा शिक्षकों की जरूरत है.
12 जिलों के अभ्यर्थी बेरोजगार
दरअसल, राज्य में करीब ढाई साल से शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया. जब नियुक्ति आदेश आ गए तो वे ज्वाइनिंग के लिए सरकारी दफ्तर और कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. राज्य के पांच संभाग में से 3 संभाग रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग मिल रही है लेकिन बस्तर और सरगुजा संभाग के 12 जिलों के अभ्यर्थी बेरोजगार है.
क्या है वजह
शिक्षक अभ्यर्थी भास्कर साहू ने बताया कि, सरगुजा और बस्तर संभाग में नए आदेश के मुताबिक स्थानीय निवासियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. इसको लेकर हाई कोर्ट में स्टे लगा है. इस वजह से इन दोनों संभाग में ज्वाइनिंग नहीं मिल रही है. इसमें विभाग की अनियमितता के कारण अभर्थियों को चक्कर काटना पढ़ रहा है.
जाने पूरा मामला
मार्च 2019 में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 15 हजार शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. लिखित परीक्षा में 14 हजार 580 अभर्थियों ने परीक्षा पास किया और 2020 में अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का दौर शुरू हुआ लेकिन कोरोना की दस्तक ने दस्तावेजों को विभागों के फाइल में नीचे धकेल दिया. इसके बाद जब कोरोना से हालत सुधरे तब अभ्यर्थियों को सड़कों पर आंदोलन करना पड़ा.
सात हजार को ज्वाइनिंग मिली
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश से स्कूल शिक्षा विभाग ने 7 हजार अभ्यर्थियों को रायपुर बिलासपुर और दुर्ग संभाग में ज्वाइनिंग दे दी. इन 7 हजार में 3100 पोस्ट केवल व्याख्याता पद के थे. लेकिन शिक्षक और सहायक शिक्षक के अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के इंतजार में है.
शिक्षक अभ्यर्थी भास्कर साहू ने बताया कि, 7 हजार शिक्षकों की नियुक्ति अटकी है. बस्तर सरगुजा में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाने के नियम की वजह से इन जिलों के अभ्यर्थियों नियुक्ति नहीं हो रही है. बस्तर और सरगुजा में 5 हजार और रायपुर बिलासपुर और दुर्ग संभाग के दो हजार पद खाली है.
कहां कितने पद खाली है
स्कूल शिक्षक के लिए 5400 पद लेकिन अबतक 2300 पद खाली. व्यख्याता पद के सभी 3100 पदों में पोस्टिंग पूरा. सहायक शिक्षक के 4 हजार पोस्ट हैं इनमे से 2 हजार पोस्ट अब भी खाली हैं.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur News: असली एयरपॉड्स मंगाकर नकली लौटा देता था, फ्लिपकार्ट को लगाया लाखों का चूना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)