(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Teachers Day 2022: वेद-पुराणों की जानकार हैं छत्तीसगढ़ की मुस्लिम महिला शिक्षक, छह सालों से पढ़ा रहीं संस्कृत
Teachers Day: पेशे से शिक्षिका रूबी खान को प्रदेश में वेदों की ज्ञाता के नाम से जाना जाता है. उन्होंने संस्कृत में एमए किया हुआ है.
Teachers Day 2022: छत्तीसगढ़ के कुछ शिक्षकों ने गुण और ज्ञान से प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्हीं शिक्षकों में से एक हैं कांकेर जिले की रूबी खान. रूबी खान मुस्लिम होने के बावजूद वेद-पुराणों की अच्छी जानकार हैं. बस्तर संभाग में किसी और शिक्षक के पास सभी वेदों का ज्ञान नहीं है. पेशे से शिक्षिका रूबी खान को प्रदेश में 'वेदों की ज्ञाता' के नाम से जाना जाता है.
मुस्लिम महिला वेद-पुराणों की ज्ञाता
रूबी खान कांकेर शहर के शीतला पारा में रहती हैं. हिंदू धर्म को जानने के लिए उन्होंने संस्कृत में एमए किया. हिंदुओं की प्राचीन भाषा को आगे बढ़ाने के लिए निजी स्कूल में बतौर संस्कृत शिक्षिका बन बच्चों को पढ़ा रही हैं. रूबी कहती हैं कि कोई भी धर्म नहीं सिखाता भाषा की निंदा करना. रूबी खान को बचपन से ही वेद-पुराणों को जानने का शौक था. उन्होंने संस्कृत विषय लेकर पढ़ाई शुरू की. रूबी खान का संस्कृत भाषा के प्रति झुकाव मिडिल क्लास में रहते हुए हुआ.
छह वर्षों से पढ़ा रही हैं संस्कृत भाषा
स्कूली बच्चों का अभिवादन रूबी नमो-नमो से करती हैं. उनका कहना है कि बच्चे मेरा नाम सुनकर हैरानी जताते हैं और प्रेरित भी होते हैं. रूबी खान बच्चों को हमेशा बताती हैं कि संस्कृत भाषा नहीं बल्कि ज्ञान का खजाना है. संस्कृत को जितना पढ़ोगे उतनी जानकारी मिलेगी. रूबी के मुताबिक, संस्कृत वेदों की भाषा और सारे वेद संस्कृत में लिखे हुए हैं. छह वर्षों से संस्कृत पढ़ा रहीं रूबी खान ने मदरसे में उर्दू की भी पढ़ाई की है. रूबी का मानना है कि सबसे बड़ा इंसानियत का धर्म है. उनका कहना है कि धर्म मायने नहीं रखता. वेदों की ज्ञाता के तौर पर रूबी खान को कई बार सम्मानित किया जा चुका है. आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक बार रूबी खान को सम्मान मिला.