Chhattisgarh: पद्म विभूषण गायिका तीजन बाई की तबीयत खराब, CM बघेल ने वीडियो कॉल कर जाना हाल-चाल
Teejan Bai Health: पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉल पर उनका हाल चाल जाना. सीएम के निर्देश पर डॉक्टर्स की विशेष टीम इलाज कर रही है.
![Chhattisgarh: पद्म विभूषण गायिका तीजन बाई की तबीयत खराब, CM बघेल ने वीडियो कॉल कर जाना हाल-चाल Teejan Bai health deteriorated CM Bhupesh Baghel made video call to know about her well being ANN Chhattisgarh: पद्म विभूषण गायिका तीजन बाई की तबीयत खराब, CM बघेल ने वीडियो कॉल कर जाना हाल-चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/6a155751770dea9a7327eccc9503c0291689345347697129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teejan Bai Health News: पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की इन दिनों तबीयत खराब है. उन्हें एक पैर में पैरालाइसिस अटैक आया है. वह अभी किसी से बात नहीं कर पा रही हैं. ना ही कुछ समझ पा रही हैं. तीजन बाई की तबीयत खराब होने की जानकारी जैसे ही लोगों और नेताओं को लगी वे उनका हालचाल जानने घर भी पहुंचे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने भी वीडियो कॉलिंग के जरिए तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम भूपेश बघेल निर्देश के बाद डॉक्टर की टीम लगातार तीजन बाई के घर पहुंच कर उनकी जांच कर रही है.
मशहूर पांडवानी गायिका और पद्मविभूषण से सम्मानित तीजन बाई की स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फौरन संज्ञान में लिया है. सीएम के निर्देश के बाद डॉक्टरों की एक विशेष टीम तीजन बाई के स्वास्थ्य का निरक्षण करने उनके घर पहुंची. राष्ट्रीय एंव अंतराष्ट्रीय स्तर पर पांडवानी को पहचान दिलाने वाली तीजन बाई को कुछ दिनों पहले उनके पैरों में पैरालाइसिस अटैक आया था. इसके बाद से उनका उपचार चल रहा था. फिलहाल उनकी स्तिथि सामान्य बनी हुई है.
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा तत्काल डाक्टरों की टीम तीजन बाई के गांव गनियारी स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उनकी जांच की. डॉ कठोतिया ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद और उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहे ईलाज, दवाओं आदि की जानकारी लिया एवं उचित परामर्श दिया.
मशहूर तीजन बाई का पूर्व से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन,डायबिटीज , स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस आदि का इलाज चल रहा है. उनके सलाहकार चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवाइयां उनके द्वारा ली जा रही हैं. फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है. वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. तीजन बाई के तबीयत खराब होने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली कलाकार वह नेता उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)