Sarguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यवसायी ने अपने दो मासूम बच्चों को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस वारदात को अंजाम देने से पहले व्यवसायी ने अपनी पत्नी और साले को बाजार भेज दिया और फिर ऐसा कदम उठा लिया. पत्नी व साला जब बाजार से लौटे तो उन्होने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने व्यवसायी और उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.


पत्नी और साले को बाजार भेजकर उठाया ये कदम
दरअसल, अम्बिकापुर शहर के गोधनपुर स्थित वसुंधरा विहार कॉलोनी में सुदीप मिश्रा (40 वर्ष) अपनी पत्नी के अलावा 8 वर्षीय पुत्री सृष्टि व डेढ़ वर्षीय पुत्र त्रशय के साथ रहता था. उसकी गोधनपुर-प्रतापपुर रोड पर सीमेंट की दुकान थी. सुदीप रविवार की रात करीब 7:30 बजे दुकान से घर लौटा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी व साले को मार्केटिंग करने के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों जब बाजार चले गए तो व्यवसायी ने पुत्र व पुत्री को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया. इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.


फर्श पर बेहोश पड़े थे बच्चे
जब व्यवसायी की पत्नी व साला बाजार से घर लौटे तो भीतर से दरवाजा बंद था. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न दरवाजा खुला. काफी मशक्कत के बाद पड़ोसियों की मदद से उन्होंने दरवाजा खुलवाकर घर के अंदर प्रवेश किया, तो नजारा भयावह था. दोनों मासूम बच्चे हॉल में ही फर्श पर बेहोश पड़े थे. पास में ही कुरकुरे भी पड़ा हुआ था. वहीं व्यवसायी हॉल में ही फंदे पर लटका हुआ था. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी ने मिलकर व्यवसायी को फंदे से नीचे उतारा और सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के पश्चात डॉक्टरों ने व्यवसायी व उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि मासूम पुत्र का इलाज जारी है. 


पुलिस को मिला सुसाइड नोट
खुदकुशी करने से पहले व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था. जो पुलिस को जांच के दौरान अलग कमरे में मिला है. व्यवसायी ने लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है. उसका लेन-देन भी सबसे क्लियर है. सिर्फ एक व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेनदेन है, वे बहुत अच्छे व्यक्ति है इसलिए उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है. बस मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया, इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं. यदि मैं नहीं संभाल पाया तो पत्नी कैसे संभालेगी. 


जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा पुलिस स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए है. पुलिस के अलावा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला भी मौजूद हैं. जिन्होंने बताया कि गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत गोधनपुर क्षेत्र पड़ता है. जिसमें वसुंधरा विहार है. पुलिस को सुबह सुबह सूचना मिली की एक सुदीप मिश्रा की फैमिली रहती है. उनके द्वारा सुसाइड किया गया है. उनके साथ दो बच्चे भी थे, जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके बच्चे जहर खुरानी का शिकार हुए है. जबकि उनके पिता घर में फांसी पर लटके मिले है. इस मामले में अभी मर्ग कायम करके जांच की जा रही है. विवेचना के दौरान जैसे भी तथ्य, साक्ष्य सामने आएंगे, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट


Ukraine Russia War: यूक्रेन बॉर्डर पर लोगों की मदद को आये रायपुर के राजदीप, लोगों में बांट रहे गरम कपड़े, खाने पीने की सामग्री