The Kashmir Files: भूपेश बघेल आज कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के साथ देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म, पूरा हॉल किया गया बुक
The Kashmir Files: सीएम भूपेश बघेल की तरफ से किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है.
The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसपर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसके समर्थन में लोगों से फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं. इस बीच देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस फिल्म को सिनेमा हॉल में पहुंचकर देख चुके हैं, तो वहीं कई देखने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज रात 8 बजे द कश्मीर फाइल्स देखने सिनेमा हॉल जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. आज रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे." बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में आज रात 8 बजे के शो के लिए एक पूरा हॉल बुक किया गया है.
एमपी के सीएम भी आज देखेंगे द कश्मीर फाइल्स
दरअसल कांग्रेस के कई नताओं की तरफ से आए बयानों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस तरह फिल्म को देखने जाना अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि अभी तक ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. साथ ही कई मुख्यमंत्री इस फिल्म को देख चुके हैं. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने वाले हैं. फिल्म को अब तक जिन राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है, उसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-