Rajnandgaon News: राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव तहसील के ग्राम तिलईरवार में रहने वाले एक परिवार को गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर देने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित परिवार ने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए पत्र सौंपा है.  इसके साथ ही पूरे मामले की शिकायत भी थाने में की गई है और न्याय दिलाने की गुहार परिवार द्वारा लगाई गई है. 


पीड़ित परिवार को गांव में किया हुक्का पानी बंद, गांव से किया बहिष्कृत
आज के आधुनिक युग में भी लगातार समाज से बहिष्कृत करने और हुक्का पानी बंद करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला राजनांदगांव जिले के ग्राम तिलईरवार निवासी विकास सिंह और उसके परिवार को गांव वालों के द्वारा बहिष्कृत और हुक्का पानी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि वह गांव में अंडा मंगोड़ी का ठेला चलाता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है. 23 जुलाई को गांव में बैठक बुलाई गई और पीड़ित को शराब पिलाने के झूठे आरोप में गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का निर्णय लिया गया.


पीड़ित परिवार ने कलेक्टर और पुलिस से लगाई मदद की गुहार
गांव के कुछ लोगों द्वारा दुकान में शराब पिलाने का आरोप लगाया गया था जो कि पूरी तरीके से निराधार है. मेरे द्वारा शराब पिलाए जाने का मामला अभी तक सबित नहीं हो पाया है. बावजूद गांव के लोगों द्वारा पूरे परिवार को बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया गया है और गांव में किसी को भी बात करने के लिए मना किया गया है. जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही समान लेन-देन भी बंद कर दिया गया है. झूठा आरोप लगाकर गांव से बहिष्कृत करने और हुक्का पानी बंद करने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है और आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को पत्र सौंपा गया है.


प्रशासन ने कहा जांच करके की जाएगी कार्यवाही
राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच परिवार ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर इंदिरा देहारी को ज्ञापन दिया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि विकास सिंह द्वारा ज्ञापन दिया गया है उनका परिवार आया हुआ था उनका यह शिकायत है कि उनको शराब पिलाने के मामले में गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है. उनके द्वारा शिकायत दी गई है इस संबंध में संबंधित एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा और जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी.


ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर आते हैं इस तरह के मामले
अक्सर गांव में बहिष्कृत और हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आते रहते है. आज के समय में भी गांव के कुछ दबंगों के द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. राजनांदगांव में एक बार फिर इस तरीके का एक मामला सामने आया है. जहां पीड़ित परिवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच न्याय देने की गुहार लगाई है. गांव में दबंगों द्वारा इनसे बातचीत करने और सम्मान देने पर भी पाबंदी लगाई है. परिवार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच न्याय दिलाने को लेकर पत्र सौंपा है. अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन कब तक इन्हें न्याय दिला पाती है.