Chhattisgarh: सीएम सभा में शामिल होने आए ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 10 घायल, एक की हालत गंभीर
Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में विश्व आदिवासी दिवस पर जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सीएम सभा कार्यक्रम में शामिल होने आए ग्रामीणों की पिकअप वाहन सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई है.
![Chhattisgarh: सीएम सभा में शामिल होने आए ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 10 घायल, एक की हालत गंभीर The pickup vehicle of the villagers attend the CM meeting overturned, 10 villagers were injured, the condition of one is critical ann Chhattisgarh: सीएम सभा में शामिल होने आए ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 10 घायल, एक की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/bdd0425d8cca2e7b4ed6a09d063af4e01691601644136774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. विश्व आदिवासी दिवस पर जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सीएम सभा कार्यक्रम में शामिल होने आए ग्रामीणों की पिकअप वाहन सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर किलेपाल लौट रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाईवे -30 में परपा थाना के सामने तेज रफ्तार में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार ग्रामीणों में से 10 ग्रामीण घायल हो गए. इसमें एक ग्रामीण को काफी गंभीर चोट आई है, जिसके हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
तेज रफ्तार में थी वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
इधर घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी और कलेक्टर घायलों से मिलने डिमरापाल अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना, और हर संभव इलाज का आश्वासन दिया है. परपा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के किलेपाल निवासी आदिवासी ग्रामीण बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे. यहां सीएम के सभा में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाईवे -30 में परपा थाना के पास ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.
पिकअप वाहन में बच्चे भी सवार थे
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 25 से अधिक ग्रामीण सवार थे और वाहन तेज रफ्तार में होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत परपा पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इन घायलों में एक ग्रामीण को काफी गंभीर चोट आई है. जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एसपी, कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में बच्चे भी सवार थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है. फिलहाल जिला प्रशासन ने घायलों के परिजनों को हर संभव इलाज का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सल दहशत से बेहाल इस गांव में पहली बार बजी स्कूल की घंटी, बच्चों का बना जाति प्रमाण पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)