Jagdalpur News: जगदलपुर में एनडीएमसी स्टील प्लांट की सुरक्षा में लगी सेंध, लाखों का आयरन स्ट्रक्चर चोरी
Chhattisgarh News: एनएमडीसी स्टील प्लांट में काम करने वाले कांट्रेक्टर ने बड़ी चालाकी से आयरन स्ट्रक्चर को प्लांट से पार करवा कर उसे बेच दिया.
![Jagdalpur News: जगदलपुर में एनडीएमसी स्टील प्लांट की सुरक्षा में लगी सेंध, लाखों का आयरन स्ट्रक्चर चोरी Theft in Jagdalpur NDMC steel plant iron structure worth lakhs stolen Chhattisgarh ANN Jagdalpur News: जगदलपुर में एनडीएमसी स्टील प्लांट की सुरक्षा में लगी सेंध, लाखों का आयरन स्ट्रक्चर चोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/e8ec0c0fb109c9688aa1043cc009fec01676812960712651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के नगरनार में निर्माणाधीन एनडीएमसी स्टील प्लांट (NDMC Steel Plant) से लाखों रुपए के क्रेन के पार्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया है. दरअसल, चोरों ने करीब 11 टन वजनी आयरन स्ट्रक्चर स्टील प्लांट के कैंपस से रातों रात पार कर दिया, जिसकी कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपये बतायी जा रही है. प्लांट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद भी कर्मचारियों की मिलीभगत से चोर आयरन स्ट्रक्चर को जगदलपुर शहर के एक कबाड़ की दुकान तक ले जाने में कामयाब रहे.
दूसरे दिन प्लांट प्रबंधन ने क्रेन के लिए उपयोग किए जाने वाले आयरन स्ट्रक्चर (Iron Structure) के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को अपने हिरासत में लिया है. हालांकि बताया जा रहा है अभी भी मुख्य आरोपी और उसके अन्य सहयोगी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी से स्टील प्लांट में चोरी के और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
चोरी में प्लांट के कर्मचारियों की मिलीभगत की संभावना
जगदलपुर के सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को एनएमडीसी स्टील प्लांट के प्रबंधन द्वारा प्लांट के कैंपस से करीब 11 टन वजनी आयरन स्ट्रक्चर के चोरी होने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन्होंने इस मामले में कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह जताया है. प्लांट प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि आयरन स्ट्रक्चर को क्रेन में उपयोग किया जाता है और ये कई टन वजनी होते हैं. 11 टन वजनी आयरन स्ट्रक्चर के गायब होने की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए.
पुलिस ने कबाड़ की दुकान से बरामद किया आयरन स्ट्रक्चर
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगदलपुर के एक कबाड़ी की दुकान से आयरन का स्ट्रक्चर बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने कबाड़ी दुकान के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. कबाड़ दुकान के मालिक देव शरण ने बताया कि एनएमडीसी स्टील प्लांट में उमाशंकर नाम का कांट्रेक्टर है जिसने बड़ी चालाकी से आयरन स्ट्रक्चर को प्लांट से पार करवा कर उन्हें बेच दिया था. कबाड़ी ने इस आयरन स्ट्रक्चर को करीब साढ़े 3 लाख रुपये में खरीदा. इधर छापेमारी की सूचना मिलने पर आरोपी ठेकेदार ट्रक चालक को लेकर फरार हो गया.
सीएसपी ने बताया कि जांच में पाया गया कि आयरन स्ट्रक्चर को प्लांट से पार कराने मे काफी लोगों की संलिप्तता है, जिसमें पुलिस ने प्लांट के दो सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार सुरक्षाकर्मियों जमीरउद्दीन अंसारी और संजीव कुमार ने बताया कि प्लांट में ही काम कर रहे प्रकाश सोनी नाम के व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों को पैसे का लालच देकर ट्रक में ले जा रहे इस आयरन स्ट्रक्चर को मुख्य गेट से बाहर ले जाने देने को कहा और इसके बदले अच्छी रकम देने का वादा किया.
मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक सुरक्षाकर्मी और कबाड़ी दुकान के मालिक और उसके सहयोगी के साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी उमाशंकर और ट्रक चालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
प्लांट प्रबंधक आशीष कुमार दास का कहना है कि उन्हें शक है कि कांट्रेक्टर उमाशंकर ने प्लांट में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से मिलकर आयरन स्ट्रक्चर ही नहीं बल्कि पूरी क्रेन को भी गायब कर दिया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए की है. सीएमपी का कहना है कि मुख्य आरोपी उमाशंकर पोद्दार की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो पाएगा कि उमाशंकर ने क्रेन के साथ क्या किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)