Sukma News: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. कुछ दिन पहले ही सुकमा जिला के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने बयान दिया था कि अगर इस बार कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कवासी लखमा चुनाव जीतते हैं तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इस बयान के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कोंटा विधानसभा में दौरा कर रहे मंत्री कवासी लखमा और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम का आमना सामना हो गया. इस दौरान दोनों ही नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आए.


कवासी लखमा ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव तो मैं ही जीतूंगा आप राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हो जाओ, इस पर हूंगाराम ने कहा कि चुनाव तो भाजपा का प्रत्याशी ही जीतेगा, इसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पहले एक पंचायत जीतकर दिखाओ उसके बाद चुनाव जीतने की सोचना. भाजपा और कांग्रेस के इन दोनों ही नेताओं के बीच एक दूसरे पर तंज कसते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


कोंटा विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही नेताओं का हुआ आमना-सामना
दरअसल, कुछ दिन पहले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने कोंटा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के बैठक के बाद स्थानीय मीडिया को दिए गए एक सवाल के जवाब पर कहा था कि अगर इस बार मंत्री कवासी लखमा कोंटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष का यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ,  जिसके बाद दो दिन पहले ही मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं इसी दौरान मंत्री कवासी लखमा और भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम का आमना सामना हो गया.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस दौरान कवासी लखमा ने हूँगाराम मरकाम को कहा कि चुनाव के 2 महीने बचे हैं और अब संन्यास लेने वाले हो इतना बड़ा शर्त नहीं रखना था, इस पर भाजपा नेता हूँगाराम ने कहा कि दादी मुझे संन्यास नहीं लेना पड़ेगा क्योंकि इस बार चुनाव बीजेपी जीत रही है. इस पर लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि संन्यास लेने वाली बात जरूर कवासी लखमा पूरा कर देगा, ऊपर वाला भी पूरा कर देगा, हूँगाराम एक भी पंचायत नहीं जीत पाएगा और उतना बड़ा-बड़ा बात कर रहे हो. इसके बाद दोनों ही नेता अपने अपने रास्ते चले गए दोनों ही नेताओं की जुबानी जंग अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. गौरतलब है कि कवासी लखमा हमेशा से ही अपने बयानबाजी और अंदाज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, वहीं इस बार आमने-सामने भाजपा नेता से जुबानी जंग होते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 'भाजपा को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना'- फिर BJP पर बरसे सीएम बघेल