उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के अंतर्गत अंबाला कैंट जंक्शन-लुधियाना जंक्शन सेक्शन के दोराहा रेलवे स्टेशन का यार्ड रिमोडेलिंग का कार्य के लिए नॉन इंटरलाकिंग का कार्य के कारण छत्तीसगढ़ से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दुर्ग-उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के अंतर्गत अंबाला कैंट जंक्शन-लुधियाना जंक्शन सेक्शन के दोराहा रेलवे स्टेशन का यार्ड रिमोडेलिंग का कार्य के लिए नॉन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 23 और 24 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरूप इस खण्ड पर दिनांक 23 और 24 दिसम्बर, 2021 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली छत्तीसगढ़ की दो एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 


रद्द होने वाली गाड़ियां


दिनांक 22 दिसम्बर, 2021 को  18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी 
दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 को 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी


रेल प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की 
                             
आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यों के लिए रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों और आम जनता से सहयोग की आशा की है. गौरतलब है कि रेलवे भी जब भी इस तरह का कोई विकास कार्य या फिर किसी तरह का निर्माण कार्य किया जाता है तो इससे पहले यात्रियों को सूचना दे दी जाती है. इसका उद्देश्य यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना है. पहले से पता होने पर यात्री दूसरे विकल्प तलाशते हैं.


Corona Vaccination: ओमिक्रोन की आहट के बीच छत्तीसगढ़ से आई है ये राहत की खबर


Chhattisgarh: ये दोस्ती! बंदर और कुत्ते के याराने पर लोग नहीं कर पा रहे यकीन, हमेशा रहते हैं साथ