एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Monsoon News: भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, समय से पहले दस्तक देगा मानसून, जानिए- छत्तीसगढ़ में कब पड़ेंगी फुहारें
छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक 10 जून से पहले हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देश में इस वर्ष 27 मई तक मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.
Chhattisgarh News : चिलचिलाती धूप ( Scorching Sun) से परेशान लोगों को यह खबर ठंडक का अहसास कराएगी. दरअसल, इस वर्ष मानसून (Monsoon) काफी तेज गति से बढ़ रहा है. हर साल 1 जून के आसपास भारत में मानसून दस्तक देता है. जबकि मौसम विभाग (MET Department) के अनुमान मुताबिक इस वर्ष मानसून 27 मई तक दस्तक दे सकता है. छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में भी इस वर्ष मानसून जल्दी पहुंचने की उम्मीद है.
एक सप्ताह पहले मानसून की दस्तक की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पांच दिन पहले दस्तक दे सकता है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकलती है तो छत्तीसगढ़ में 10 जून से पहले मानसून की फुहारें पड़ सकती हैं. जबकि पिछले वर्ष की तुलना 5 दिन पहले ही मानसून की ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष केरल में 27 मई को मानसून दस्तक दे रहा है. छत्तीसगढ़ में सबसे पहले बस्तर संभाग में मानसून की बारिश होती है, इसके बाद 15 जून तक रायपुर और 21 जून तक उत्तरी इलाके यानी अंबिकापुर तक मानसून पहुंच जाता है.
आज अंडमान में होगी मानसून की दस्तक
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई यानी आज से अंडमान- निकोबार के नजदीकी दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में मानसून दस्तक दे सकता है. इसके 12 दिन बाद 27 मई को मानसून केरला पहुंच जाएगा. इसके बाद धीरे धीरे देशभर में मानसून सक्रिय होगा.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion