Chhattisgarh News: 15 नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन, शक्ति प्रदर्शन के साथ बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी दाखिल करेंगे पर्चा
रायपुर के बीरगांव नगर निगम और दुर्ग के तीन नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशीयों का शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेगें.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए प्रत्याशीयों के नामांकन जमा करने का आज आखरी दिन है. रायपुर के बीरगांव नगर निगम और दुर्ग के तीन नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशीयों का शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेगें. राज्य के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में प्रत्याशी पर्चा डाल सकते है. इस चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं 20 दिसंबर को मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने 1 हजार मतदान केंद्र बनाया है. वहीं उप निर्वाचन के लिए 37 मतदान केन्द्र बनाए गए है .
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में चुनावी माहौल
नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के 10 जिलें हैं. इन जिलों में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर में आम निर्वाचन किया जाएगा. प्रदेश के 11 जिलों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा एवं कांकेर में उप निर्वाचन की करवाई जा रही है.
निकाय चुनाव में 7 लाख 78 हजार मतदाता मतदान करेगें
15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन होंगे और 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप निर्वाचन होगा. नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता और उप निर्वाचन में 13 हजार 225 पुरूष मतदाता, 13 हजार 668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 26 हजार 896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bhopal Gas Tragedy: 37 सालों बाद भी पूरी तरह नहीं मिटा भोपाल गैस त्रासदी का असर, कई जख्म आज भी ताजा