Tomato price Hike: देशभर में टमाटर (Tomato) के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर जनता परेशान है. इसके चलते टमाटर को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर मीम (Meme) वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें मिठाई की दुकान (Sweet Shop) में गुलाब जामुन और लड्डू के साथ महंगे हो रहे टमाटर को देख हर कोई हैरान हो रहा है. मिठाई की दुकान पर बिक्री के लिए रखे टमाटर के इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया. लोग सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के मजकिया अंदाज में पोस्ट कर रहे हैें. फिलहाल इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है. चलिए आज हम बताते हैं.


मिठाई की दुकान में टमाटर की बिक्री


दरअसल बेरहम महंगाई मौजूदा समय में टमाटर को सब्जी की लिस्ट से दूर रखने में कामयाब हो रही है. पहले टमाटर 10 से 20 रुपए प्रति किलो में बिकता था. ऐसे में लोग एक-एक किलो टमाटर बड़ी आसानी से खरीद लेते थे. लेकिन बीते कुछ समय में टमाटर की दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण वह अपने सबसे उच्चतम दाम तक पहुंच गया है. ऐसे में आम जनता की थाली से टमाटर दूर होने के साथ ही बाजारों से भी दूर होने लगा है. इसका एक बड़ा उदाहरण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देखने को मिला जब एक मिठाई वाले ने अपनी दुकान में मिठाई के साथ टमाटर को बेचने के लिए रख दिया. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में मिठाई रखने के लिए बनाई गई फ्रिजर में गुलाब जामुन और लड्डू के साथ टमाटर को सजा देखा जा सकता है.


 मिठाई रखने वाले डीप फ्रीजर में लाल टमाटर


कोरबा से आई ये वीडियो देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की कई मिठाइयों से महंगे बिक रहे टमाटर ने अब बाजार से लंबी छलांग लगाकर मिठाई के बराबर बैठने की क्षमता बना ली है. इसलिए टमाटर की तुलना अब मिठाई से की जा रही है. एचटीपीपी दर्री के शाजी भाई मिठाई दुकान चलाते हैं. इसके साथ-साथ अब अपनी दुकान में टमाटर भी रखते हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि टमाटर इतना महंगा हो गया है कि मिठाई की तरह ही उसके भाव हैं. इसलिए फ्रिजर में मिठाई के साथ टमाटर भी रखे हैं. टमाटर को डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखे हैं. इससे सड़गल कर टमाटर नुकसान नहीं होगा. 


छत्तीसगढ़ में टमाटर सप्लाई कम होने से बढ़ रहे दाम


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जुलाई से ही टमाटर के दाम बढ़े हुए हैं. राज्य में कर्नाटक से टमाटर की सप्लाई होती है. रोजाना 15 ट्रक के आस-पास टमाटर आते थे. लेकिन बारिश शुरू होने के बाद से टमाटर की सप्लाई आधी से कम हो गई है. अब रोजना 5 से 6 ट्रक टमाटर ही सप्लाई हो रहे हैं. इसलिए टमाटर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. कैरेट में टमाटर के दाम 3 हजार के पार हो गया है. इसके अलावा बाजार में 150 से 200 रुपए तक टमाटर बिक रहा है.


यह भी पढ़ेंः 
Chhattisgarh Politics: केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिलने वाले पैसे पर सियासत, कांग्रेस का दावा- 'मोदी सरकार ने वसूला ज्यादा, दिया कम'