Bhanupratappur By-Election 2022: कांकेर (Kanker) जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhanupratappur Assembly By Poll) में बंपर वोटिंग हुई. मतदाताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण मतदाताओं में भी उपचुनाव का जबरदस्त उत्साह था. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद मतदाता सुबह 7 बजे से वोट डालने मतदान केंद्र पर लाइन में लग गए. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. सुबह से मतदाताओं में वोटिंग का रुझान देखने को मिला. 80 साल से भी अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे.


शांतिपूर्ण संपन्न हुआ भानुप्रतापपुर उपचुनाव


प्रशासन ने बुजुर्गों की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर का इंतजाम किया था. जरूरी सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त थी. 256 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. चुनाव संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.31 फीसद रहा और 73.25 फीसद पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव में खड़े हुए सभी 7 प्रत्याशियों ने भी मतदान किया.




मतदाताओं ने पिछले चुनाव का तोड़ा रिकॉर्ड


पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 66 फीसद रहा था. इस बार के चुनाव में कुल मतदान का प्रतिशत 71.74 है. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती से नक्सलियों ने अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया. हालांकि शुरुआती दौर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 3 मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की जानकारी मिली, लेकिन तुरंत पर्यवेक्षकों की टीम ने खराब मशीनों को ठीक करा लिया. जानकारी के मुताबिक किसी भी मतदान केंद्र से फर्जी वोटिंग की शिकायत नहीं मिली और ना ही वाद विवाद की स्थिति पैदा हुई.




Chhattisgarh: सर्व आदिवासी समाज ने CM बघेल से की मुलाकात, 32% आरक्षण देने पर जताया आभार


कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी और कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मतदान कर्मियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. मतदान के बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रात 11 बजे तक सभी पोलिंग पार्टी के वापस लौट जाने की उम्मीद है. वोटों की गिनती के बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आएंगे. तब तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से भानुप्रतापपुर उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है.